Tuesday, April 22, 2025

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती* 

 *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव* 
आबूरोड़ (दिनेश मेघवाल)

ब्राह्मण समाज के प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया की समाज आबूरोड कि बैठक मंगलवार शाम समाज के अध्यक्ष अमित जोशी कि अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें आगामी 7 दिवसीय परशुराम जयन्ती समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अमित जोशी ने बताया कि बैठक सभी विप्र बन्धुओं ने परशुराम जयन्ती को 7 दिवसीय समारोह के रूप में मानने का निर्णय लिया था जिसके तहत् 23 अप्रेल से 29 अप्रैल तक विभिन्न आयोजनों के साथ जयन्ती मनाई जायेगी। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य और प्रतियोगिता प्रभारी जोर्तिम्य शर्मा, दिलीप पाण्डे प्रवीण शर्मा और मनीष परसाई कमल मिश्रा ने जयन्ती पर आयोजित कार्यकर्मो की जानकारी बैठक में उपस्थित ब्राह्मण बंधुओं को देते हुए बताया की प्रथम दिन 23 अप्रेल बुधवार को प्रातः संत महात्माओ एवं समाज के पंडितो के सानिध्य में विधिविधान से पूजा पाठ के साथ ध्वजारोहण किया जायेगा शाम को विभिन आयोजन होंगे बैठक में समाज के वरिष्ठ सदस्य गोपाल शर्मा सतीश लेहरी मोहित शर्मा शैलेश अवस्थी के के मिश्रा  पिंकी जोशी,मनीष परसाई योगेश शर्मा अनुराग परासर व पंडित भरत बोहरा पंडित रामावतारशर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा जयन्ती के अवसर पर अनेको कायक्रमों के साथ-साथ वृद्ध, बच्चों व महिलाओ के लिये धार्मिक समाजिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाना एक उचित कदम हे  जिससेसमाज की नई पीढ़ी और युवाओं को मार्गदर्शन मिलेगा व समाज के सभी वर्ग कार्यक्रम में अपनी हिस्सेदारी रख सकेंगे इस अवसर पर युवा सदस्य पार्षद सुमित जोशी रमेशवैष्णव सुनील खोत संजय शर्मा निखिल जोशी राजन वशिष्ठ मुकेश मिश्रा व ब्रजमोहन शर्मा ने सुझाव रखा कि जयन्ती को भव्य रूप से मनाने के लिये सभी को अपने अपने प्रयासों की बात रखी और तैयारियों को अंतिम रूप दिया इस अवसर पर समाज के विशाल उपाध्याय तुषार त्रिवेदी ओमप्रकाश शर्मा, संजीवसुभाष बहनजीशर्मा निमेष रावल मनीषमुरारी शर्मा, जगदीश मिश्रा  राकेश पुरोहित  हरीश शर्मा पुनिल छंगाणी अनुराग पारासर रजत पाण्डे योगेश मिश्रा धर्मेंद्र गौतम नवल शर्मा कुलदीप गौतम बाबूलाल रावल राजीव मिश्रा ब्रजमोहन शर्मा महिला वर्ग से एडवोकेट दुर्गेश शर्मा कल्पना छगानी ऊषा मिश्रा प्रीति वाजपेई सुमन शर्मा सहित दर्जनो विप्र बंधु उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...