तीन दिवसीय राष्ट्रीय आयोजन की शुरुआत
आबूरोड़ (दिनेश मेघवाल)
माधव विश्वविद्यालय आज ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना, जब अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय रस्सी कूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय आयोजन की शुरुआत रोप स्किप्पिंग राजस्थान व फेडरेशन ऑफ इंडिया के एडवाइजर एवं ज्वाइन सेक्रेटरी डॉ. सुनील वशिष्ट की अध्यक्षता व रोप स्किप्पिंग राजस्थान के प्रेसिडेंट डॉ. प्रवीण मेढ़ में मुख्य आतिथ्य में आतिथ्य में हुई।
प्रतियोगिता में देशभर की 30 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो रस्सी कूद के विविध आयामों में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी।
कुलपति हिम्मत सिंह देवल ने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता से न केवल युवा खिलाड़ियों को एक मंच मिलेगा, बल्कि आबूरोड़ और माधव विश्वविद्यालय को खेल जगत में नई पहचान भी मिलेगी। प्रेसिडेंट डॉ. राजीव माथुर ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना को प्रोत्साहित करना और उन्हें एक स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना है।
रजिस्ट्रार डॉ. भावेश कुमावत ने कहा, “माधव विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेलों को समान प्राथमिकता देता है। यह आयोजन विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
खेल विभाग के अधिष्ठाता डॉ. विष्णु चौधरी ने बताया कि यह प्रतियोगिता केवल एक खेल आयोजन नहीं है, बल्कि युवाओं की ऊर्जा, उत्साह और फिटनेस के प्रति जागरूकता का प्रतीक है।
प्रतियोगिता के सेक्रेटरी डॉ. भरत चौधरी ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं और खिलाड़ियों के ठहरने, खानपान और अभ्यास की विशेष व्यवस्था की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आयोजन को राष्ट्रीय स्तर की पहचान दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।
प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर वाइस प्रेसिडेंट डॉ राजीव माथुर, रिसर्च निदेशक डॉ. पवन कुमार , अकादमिक अधिष्ठाता डॉ. महेंद्र सिंह परमार व परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश महावर सहित विभिन्न संकायों के सदस्य सहित छात्र छात्रा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment