राजस्थान में मजदूरों के लिए सभी जगह कैंप लगाकर उनके लिए खाने रहने और शुद्ध पानी पीने की व्यवस्था की गई है। इन कैंपों में रोककर उन्हें चप्पल और खाने की व्यवस्था करके रोडवेज की बसों के द्वारा और ट्रेनों के द्वारा फ्री में उनके राज्य में पहुंचाया जा रहा है : परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास
उन्नति एक्सप्रेस
पत्रकार : प्रमोद शर्मा
जयपुर। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा है कि श्रमिक बसें चलाने वाला राजस्थान देश में पहला राज्य बन गया है। पूरे देश में प्रवासी मजदूर यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा परेशान है। केंद्र सरकार प्रवासी मजदूरों की कोई सुध नहीं ले रही है।
पहली बार ऐसा लगता है की प्रवासी मजदूर दर्द और भूख से परेशान सड़कों पर चल रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से अब तक कोई भी सार्थक कदम नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए बार-बार राज्य सरकारों का नाम लेती है। इससे स्पष्ट हो गया है कि केंद्र सरकार कोई भी जिम्मेदारी नहीं निभाना चाहती। यदि केंद्र सरकार ईमानदार होती और उसे मजदूरों के दुख और दर्द से परेशानी होती तो पूरे देश में सिर्फ मजदूरों के लिए ट्रेनें चलाकर और सड़कों पर चलने वाले मजदूरों के लिए बड़ा पैकेज जारी करके उन्हें घरों पर पहुंचाकर 1 वर्ष का राशन उनके लिए फ्री कर दिया होता। खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में मजदूरों के लिए सभी जगह कैंप लगाकर उनके लिए खाने रहने और शुद्ध पानी पीने की व्यवस्था की गई है। इन कैंपों में रोककर उन्हें चप्पल और खाने की व्यवस्था करके रोडवेज की बसों के द्वारा और ट्रेनों के द्वारा फ्री में उनके राज्य में पहुंचाया जा रहा है। इसके ठीक विपरीत बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में मजदूर परेशान हो रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के आदेश पर जब कांग्रेस पार्टी द्वारा बसे लगाई गई तो उन बसों को यूपी के बॉर्डर में घुसने से रोक दिया गया यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
![]() |
परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास |
No comments:
Post a Comment