फुलेरा (हेमन्त शर्मा) पीएमश्री सेठ सूरजमल अग्रवाल राउमावि फुलेरा में शिक्षाविद् शक्ति सिंह के सानिध्य में भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पक्षियों को गर्मी के मौसम में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना था।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मयंक कुमार शर्मा ने कहा कि गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना हमारा नैतिक दायित्व है। उन्होंने विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों से अपील की कि वे पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाने में सहयोग करें।
शिक्षाविद् शक्ति सिंह ने कहा कि प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी है कि हम पक्षियों और अन्य बेजुबान जीव-जन्तुओं के लिए पानी और भोजन की व्यवस्था करें। इस दौरान प्रधानाचार्य मयंक कुमार शर्मा, व्याख्याता मुकेश कुमार सोनी, विनोद कुमार वर्मा, विष्णु पंचौली और महेश प्रधान सहित विद्यालय के स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment