गोकुलपुरा के कानाराम कुमावत के ऊपर अस्पताल से निकलने पर की पुष्पवर्षा
जोबनेर। कस्बे के नजदीक ग्राम पंचायत खेजड़ावास के गोकुलपुरा गांव निवासी नर्सिंग ऑफिसर कानाराम कुमावत पुत्र हनुमान सहाय दम्बीवाल ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी अस्पताल में बने स्पेशल कोरोना वार्ड में लगातार अपनी सेवाएं देकर सम्मानित हुए है। कानाराम कुमावत को कोरोना वारियर्स के रूप में अपनी सेवायें पूरी की है और जब वो अस्पताल से बाहर आये तो अस्पताल को कर्मचारियों ने पुष्पवर्षा करके समस्त स्टाफ को सम्मानित किया। कानाराम कुमावत का कहना है कि इस कोरोना वैश्विक महामारी में कोरोना वारियर्स बनकर देश सेवा ही मेरा प्रथम कर्तव्य है, मैं खुशनसीब हूं कि ऐसे समय में देश की सेवा करने का मौका मिला। उन दिनों में जब भी परिजनों के कॉल आते थे वो चिंता करते थे तो वीडियो कॉलिंग पर बात करके उनका हौसला बढ़ाता था। मैं सभी ग्राम वासियों से निवेदन करता हूं कि घर में रहिए सुरक्षित रहिए। कोरोना हारेगा हम जीतेंगे इसी संकल्प के साथ में अपना कर्तव्य पूरा कर रहा हूं।
No comments:
Post a Comment