जयपुर,आज रघुनाथ धाम के पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य ने निजी यात्रा के दौरान सिरसी रोड पर रेलवे लाइन के समीप भूख से तड़पते हुए मजदूरों की टोली को दर्द से कराहते हुए पैदल जाते देखा तो आचार्य का दिल भी पसीज उठा। आचार्य ने तुरंत प्रभाव से वही सिवार फाटक के पास स्थित नंदेश्वर गौशाला में उनको आराम के लिए रुकवा कर स्थानीय समाजसेवी कमल मीणा की टीम के द्वारा उनके भोजन पानी की व्यवस्था करवाई। मजदूरों ने जब अपनी पीड़ा आचार्य को सुनाई तो वह सुनकर वास्तव में स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य के आंखों में भी आंसू टपक पड़े। राघवेंद्र आचार्य ने बताया कि इस समय देश के मजदूरों की बहुत ही दयनीय अवस्था है वे सेकड़ो किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर है पर केंद्र सरकार व राज्य सरकारों की इनपर नजर नहीं पड़ रही है। केंद्र सरकार विदेशों से उन देशवासियों को लाने के लिए हवाई जहाज की व्यवस्था कर रही है जिन्होंने मेरे भारत देश की भारतीय मुद्रा को कमाने में विश्वास नहीं समझा और विदेशों में कमाने के लिए चले गए और जबकि यहां के स्थानीय मजदूर अपने घर पर जाने के लिए भूख प्यास से तड़प तड़प कर पैदल चलने पर मजबूर हो रहे हैं ,उनको दूर - तक कोई परिवहन का साधन दिखाई नहीं दे रहा। लेकिन केंद्र सरकार ना ही उनको ट्रेन की व्यवस्था करवा रही है ना ही कोई परिवहन की व्यवस्था करवा कर उनकी सुध ले रही है। आचार्य ने इस मामले को राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास जी को भी अवगत कराया ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव
*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती* *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव* आबूरोड़ (दिने...
-
ट्रेनों के ठहराव सहित सदस्य विष्णु कयाल ने रखी महत्वपूर्ण मांगे --अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्य को दुत्र गति से करवाने का किया आग्रह ...
-
फुलेरा (हेमन्त शर्मा) पीएमश्री सेठ सूरजमल अग्रवाल राउमावि फुलेरा में शिक्षाविद् शक्ति सिंह के सानिध्य में भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों ...
-
तीन दिवसीय राष्ट्रीय आयोजन की शुरुआत आबूरोड़ (दिनेश मेघवाल) माधव विश्वविद्यालय आज ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना, जब अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्य...
No comments:
Post a Comment