👉अपनी दस दुकानों का किया किराया माफ
👉दस लाख रुपये की राहत मिलेगी दुकानदारों को
उन्नति एक्सप्रेस:
जयपुर, खातीपुरा रोड व्यापार मण्डल समिति द्वारा दुकानदारों को किराये मे राहत दिलाए जाने के संघर्ष मे आज पहली सफलता प्राप्त हुई । गोवर्धन सिंह मुंडरु (RTO साहब) ने व्यापारियों की तकलीफ समझते हुए अपनी सभी दस दुकानों का लॉकडाउन के दो महीने का पूरा किराया और आगामी छह महीने का किराया कम किया है, जिससे व्यापारियों को लगभग Rs10,00,000/-(दस लाख रुपए) की राहत मिली है।
No comments:
Post a Comment