Saturday, June 13, 2020

हरमाड़ा थाना ने किया नकबजनी गैंग का पर्दाफाश

 दो अभियुक्त गिरफ्तार, एक बाल अपचारी निरुद्ध
नशा करने के लिए करते थे वारदात
 15 वारदात कबूली, माल बरामद
उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
         पुलिस उपायुक्त पश्चिम कावेन्द्र सागर के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में हरमाड़ा थाना अधिकारी  रमेश सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नकबजनी गैंग  का पर्दाफाश करते हुए कैलाश उर्फफ बाबा नितिन सिंह एक बाल अपचारी को  माल सहित पकड़ा
 ताला लगे घरों में करते थे वारदात,
 दिन में होती थी रेकी
 मुलजिम दिन के समय कॉलोनियों के बंद मकानों की रेकी कर सीमित करते और उन्हीं घरों को निशाना बनाते जो काफी समय से बंद होते थे
नशे का आदी था कैलाश उर्फ बाबा प्रजापत इसी आदत के चलते वह नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने लगा वह कई बार पहले भी जेल जा चुका है लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ अभियुक्त ने गिरफ्तारी के बाद आज तक की गई सभी वारदातों को करना स्वीकार किया नशे के शौकीन युवकों को कराता था गैंग में शामिल

No comments:

Post a Comment

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...