इस वैश्विक महामारी कोरोना के चलते रक्त के अभाव में चलते प्रतिष्ठा ब्लड बैंक लाल कोठी में दिनेश चौधरी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमे युवाओ ने बढ़ चढ़ के भाग लिया। कैम्प में अभिनेता शाहजी चौधरी ने रक्तदान का युवाओ का हौंसला बढ़ाया।
शाहजी चौधरी ने काफी फिल्मो जैसे जोधा-अकबर , मोहनजोदारो , पी के , मिर्ज़ापुर इत्यादि में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का मन जीता।
कैम्प में कुल 27 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
जिसमें एक महिला रक्तदाता श्री मति स्वाति ने रक्तदान कर मिसाल पेश की। रक्तदान शिविर में
सुमेर जी चौधरी राकेश सैनी रोहित मक्कासर कमलेश विनोद बागड़ा रोहिताश आदि रक्तवीर रहे मौजूद
No comments:
Post a Comment