Friday, June 5, 2020

राजस्थानी साफा (पगड़ी)सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर

 विश्वेन्द्र सिंह का safawithtwitter अभियान

राजस्थानी संस्कृति और आन, बान, शान का प्रतीक साफा(पगड़ी)गुरुवार को राजनीतिक संस्कृति का ब्रांड बन गया। पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने ट्वीटर पर  Safawithtwitter अभियान  शुरू किया। गुरुवार 4 जून को सुबह शुरू हुआ यह अभियान देखते ही देखते ट्वीटर पर ट्रेंड बन गया । विश्वेंद्र सिंह ने यह अभियान राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया था, लेकिन राजनीति के विश्लेषक इस 'पगड़ी पॉलिटिक्स' के कई अर्थ लगा रहे हैं।
राज्य सरकार के कई मंत्री और विधायक पगड़ी संस्कृति के पक्ष में ट्वीटर पर आए।हरियाणा और एमपी से भी कई नेता इसके पक्ष में आए। डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस नेता शशि थरूर, बीजेपी सांसद दीया कुमारी और पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के नाती और विधायक नरपत सिंह राजवी के पुत्र बीजेपी नेता अभिमन्यू सिंह राजवी ने भी इस मुहिम का समर्थन किया।
डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने 26 सैकंड में साफा पहनने का वीडियो ट्वीट करते हुए इस अभियान का समर्थन किया। पायलट ने लिखा 'पगड़ी राजस्थान की शान है, वीर धरा की पहचान है', इसके जवाब में विश्वेंद्र सिंह ने ट्वीट किया 'नतमस्तक हूं सचिन पायलट साहब, आप राजस्थान के सबसे बड़े राजदूत हो'
सांसद दीया कुमारी ने भी किया अभियान का समर्थन
दीया ने साफा पहने हुए फोटो ट्विटर पर डाली इसके जवाब में विश्वेंद्र सिंह ने लिखा 'बाईसा इस अभियान को आपके समर्थन का अर्थ है राजस्थान पर्यटन विभाग की दुनिया और मुझे व्यक्तिगत समर्थन। जयपुर का प्रथम परिवार दशकों से विश्व में जयपुर का ब्रांड एंबेसडर रहा है,आप पहले से ही इसे दूसरे स्तर पर ले जा चुकी हैं।
पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र ने खाचरियावास को बताया कैबिनेट का हीरो

मंत्रियों में सबसे पहले प्रतापसिंह खाचरियावास साफा मुहिम से जुड़े,बाद में 5 और मंत्री आगे आए। खाचरियावास ने साफे के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि  बड़े भाई विश्वेंद्र सिंह ने राजस्थानी संस्कृति को प्रमोट करने के लिए बड़ी पहल की है। इसके जवाब में विश्वेंद्र सिंह ने धन्यवाद देते हुए लिखा 'आप कैबिनेट के हीरो हो'  इसके बाद कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने अभियान का समर्थन करते हुए  ट्वीट किया ' बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद है पगड़ी, जिम्मेदारियों का एक एहसास है पगड़ी साथ ही युवा एवं खेल मंत्री अशोक चांदना, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश आदि ने साफे के साथ फोटो शेयर  कर अभियान का समर्थन किया।

 

 

No comments:

Post a Comment

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...