नागौर के डीडवाना तहसील के डाकीपूरा(धनकोली) निवासी जवान कमल जाखड़ शहीद हो गया। कमल जाखड़ एक वर्ष पहले ही हुआ था सेना में भर्ती,लखनऊ कर रहा था ट्रेनिंग, कल रात तबियत खराब होने पर ले जाया गया था हॉस्पिटल।कमल जाखड़ की उम्र महज 19 वर्ष थी। इससे पहले पाकिस्तानी सीजफायर उल्लंघन के कारण एक जवान हो चुका है शहीद। पाकिस्तान ने इस वर्ष जनवरी से अब तक 2000 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। इस महीने अब तक तीन जवान हो चुके है पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद।
बड़े मीडिया हाउस को नही मिली सुशांत आत्महत्या प्रकरण की कवरेज से फुरसत
देश के जवानों के शहीद होने पर किसी को कोई फर्क नही पड़ता, जहां बड़े मीडिया हाउस को सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को कवरेज से फुरसत नही मिली वही प्रधानमंत्री मोदी ने भी सुशांत सिंह की आत्महत्या पर तुरंत ट्वीट कर अपनी संवेदना और दुःख प्रकट कर दिया परन्तु जवानों के शहीद होने पर किसी को दुःख प्रकट करने जितना भी समय नही मिला, इससे पहले नेपाल से हुए तनाव में भी देश का एक जवान शहीद हुआ परन्तु किसी नेता, सेलिब्रिटी और मीडिया को उनके प्रति कोई सवेंदना नही दिखी
No comments:
Post a Comment