#जयपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्यवाही
#ऑपरेशन हाइवे क्लीन के अंतर्गत 51वीं कारवाही
#अब तक कि सबसे बड़ी कामयाबी
उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन हाइवे क्लीन के अंतर्गत आज मनोहरपुर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी प्राप्त हुई। जयपुर ग्रामीण एस पी शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मनोहरपुर में नाकाबंदी के दौरान प्याज की आड़ में केन्टर में करीब 77 किलोग्राम अफीम (कीमत करीबन 1.5 करोड़ रुपए) व 250 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
तस्कर केन्टर चालक रामूराम पुत्र कानाराम जाट निवासी गुडा बिश्नोईयान थाना कुड़ी भगतासनी जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर केन्टर नंबर RJ-21-GB1239 को जब्त किया गया। केन्टर का खलासी जिसका नाम अभिषेक निवासी बिहार बताया जा रहा है, मोके से फरार हो गया। मनोहरपुर थानाधिकारी रामस्वरूप बैरवा व उनकी टीम तलाशी के दौरान एक केन्टर को रुकवाया, केन्टर चालक ने भागने की कोशिश की जिसे नाक़ाम कर केन्टर पकड़ लिया।
तलाशी में केन्टर में प्याज के बोरे भरे मिले जिन्हें हटाकर जांच करने पर केबिन के पीछे एल्युमिनियम की चद्दर से एक ओर छोटा केबिन मिला जिसमे 77 किलो अफीम मिली, सघन जांच में ड्राइवर सीट के नीचे 250 ग्राम गांजा भी पकड़ा गया। बरामद तस्करी का माल कहाँ से लाया जा रहा था और कहाँ पहुँचना था तथा गैंग के और सदस्य के बारे में पुलिस जांच कर रही है, 8/15, 8/20 एनडीपीएस के अंतर्गत केस दर्ज कर जांच थानाधिकारी विराटनगर राजेन्द्र सिंह के जिम्मे की गई है। तलाशी अभियान में पुलिस निरीक्षक दीपक खंडेलवाल थानाधिकारी शाहपुरा, उपनिरीक्षक रामस्वरूप थानाधिकारी मनोहरपुर के साथ मनोहरपुर व शाहपुरा थाना की पुलिस टीम शामिल रही।
No comments:
Post a Comment