Monday, June 8, 2020

शानदार पहल-रक्तदान शिविर लगाकर मनाया पुत्री का जन्मदिन

*आनंद सिंह खेड़ी ने कराया रक्तदान शिविर का आयोजन
*सुरिद्धि है आनंद सिंह की सुपुत्री
*शांति ब्लड बैंक ने संभाला शिविर का आयोजन
  उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
     बजरंग द्वार स्थित रक्षा हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। आयोजन कर्ता आनंद सिंह खेड़ी ने उन्नति एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि आज 8 जून को उनकी सुपुत्री सुरिद्धि कंवर का जन्मदिवस है और पुत्री के आग्रह पर उन्होंने इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। आनंद सिंह खेड़ी के अनुसार कोरोना महामारी में अस्पतालों में खून की कमी को देखते हुए उन्होंने एक नई पहल की और अपनी पुत्री के जन्मदिन को विशेष रूप से मनाने का सिलसिला शुरू किया तथा इस रक्तदान शिविर के आयोजन की शुरुआत की। आनंद सिंह की पुत्री सुरिद्धि ने स्वयं इस रक्तदान शिविर को आयोजित करने की प्रेरणा दी थी। सुरिद्धि ने कहा कि रक्तदान तो वैसे भी महादान है और इससे बेहतर जन्मदिन मनाने का तरीका नही हो सकता था। आनंद सिंह ने संकल्प लिया है कि आगे से वे अपनी पुत्री के जन्मदिवस पर हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे।
          आज रक्त एकत्रण का कार्य शांति ब्लड बैंक द्वारा किया गया तथा शान्ति ब्लड बैंक के मेडिकल स्टाफ के सानिध्य में रक्तदान शिविर का कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ।
   शिविर मे वैशाली नगर ब्लॉक अध्यक्ष श्री अशोक शर्मा, हरेन्द्रपाल सिंह जादौन, उम्मेद सिंह शेखावत, जितेन्द्र सिंह जादौन, जसवंत यादव, महादेव प्रशाद शर्मा(पूर्व पार्षद) सम्पत सिंह शेखावत, रघुवीर सिंह शेखावत, डॉ भंवर सिंह, दौलत सिंह पलाडा, मुन्शी सिंह शेखावत, बाबुलाल मंडोतीया, बाबू चोपडा, लक्ष्मण सिंह जोधा, हनुमान सिंह तंवर, छोटू सिंह, भवानी सिंह, मूल सिंह, भंवर सिंह, महावीर सिंह सयानी, बन्ने सिंह, दीप सिंह शेखावत, विक्रम सिंह छाव्सरी, पुरन सिंह गुर्जर, शक्ती सिंह, बहादुर सिंह, करणी सिंह, दातार सिंह, राजेंद्र प्रसाद, राजेन्द्र सिंह भारिजा, ईश्वर सिंह, राजेंद्र सिंह लिचाना, गजेन्द्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, भंवर सिंह रसाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर में 72 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। सभी रक्तदाताओ को प्रशँसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...