अपराजिता फाउंडेशन के द्वारा भीषण गर्मी में पानी की किल्लत को देखते हुए अंसल सुशांत सिटी हाथोज में स्थित कच्ची बस्ती में रह रहे गरीब मजदूर परिवारों के लिए प्रतिदिन पीने के पानी के टैंकर की नि:शुल्क व्यवस्था की गई /इस सामाजिक व धार्मिक कार्य का शुभारंभ महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य हाथोज धाम के कर कमलों से किया गया
इस अवसर पर हाथोज सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन सारण मांचवा ग्राम पंचायत सरपंच जगदीश प्रसाद वर्मा ,उपसरपंच रामफूल बुरी, अंसल सुशांत सिटी अध्यक्ष व समाजसेवी अजय सिंह श्यामपुरा, रॉयल सिटी विकास समिति के उपाध्यक्ष अजीत सिंह राठौड़ ,पदाधिकारी पवन शर्मा, प्रदीप सिंह राठौड़ ,पवन कुमार शर्मा ,रामकरण गुर्जर ,विजेंद्र सिंह, पप्पू जी गुर्जर व गणमान्य लोग उपस्थित रहे/
संस्था की चेयरमैन अलोका कारजी ने बताया कि अपराजिता फाउंडेशन के तत्वधान में नि:शुल्क जनसेवा प्रतिदिन जारी रहेगी तथा संस्था इस प्रकार सामाजिक कार्यों का अपने व जन सहयोग से संचालन करती रहेगी
No comments:
Post a Comment