Monday, July 6, 2020

अपराजिता फाउंडेशन के तत्वावधान में गरीब परिवारों के लिए की गई पीने के पानी की व्यवस्था

अपराजिता फाउंडेशन के द्वारा भीषण गर्मी में पानी की किल्लत को देखते हुए अंसल सुशांत सिटी हाथोज में स्थित कच्ची बस्ती में रह रहे गरीब मजदूर परिवारों के लिए प्रतिदिन पीने के पानी के टैंकर की नि:शुल्क व्यवस्था की गई /इस सामाजिक व धार्मिक कार्य का शुभारंभ महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य हाथोज धाम के कर कमलों से किया गया
इस अवसर पर हाथोज सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन सारण मांचवा ग्राम पंचायत सरपंच जगदीश प्रसाद वर्मा ,उपसरपंच रामफूल बुरी, अंसल सुशांत सिटी अध्यक्ष व समाजसेवी अजय सिंह श्यामपुरा, रॉयल सिटी विकास समिति के उपाध्यक्ष अजीत सिंह राठौड़ ,पदाधिकारी पवन शर्मा, प्रदीप सिंह राठौड़ ,पवन कुमार शर्मा ,रामकरण गुर्जर ,विजेंद्र सिंह, पप्पू जी गुर्जर व गणमान्य लोग उपस्थित रहे/
संस्था की चेयरमैन अलोका कारजी ने बताया कि अपराजिता फाउंडेशन के तत्वधान में नि:शुल्क जनसेवा प्रतिदिन जारी रहेगी तथा संस्था इस प्रकार सामाजिक कार्यों का अपने व जन सहयोग से संचालन करती रहेगी

No comments:

Post a Comment

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...