फुलेरा (हेमन्त शर्मा) पीएम श्री विद्यालय फुलेरा में जल पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता और रचनात्मकता को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मयंक कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण के महत्व के बारे में बताया और उन्हें अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया। व्याख्याता मुकेश कुमार सोनी ने प्रतियोगिता के नियमों और विषयों के बारे में जानकारी दी।
चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने जल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं को अपनी कला के माध्यम से प्रदर्शित किया, जबकि निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने जल संरक्षण के महत्व और इसके लिए आवश्यक कदमों पर अपने विचार व्यक्त किए।
प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा और उनके कार्यों का प्रदर्शन विद्यालय में किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment