Sunday, May 10, 2020

"" सौगंध को पीढियो तक निभाना गाड़ियां लोहारों से सीखे"

 महाराणा प्रताप जन्मदिवस पर विशेष:
मेवाड़ के महान योद्धा महाराणा प्रताप की सेना वर्ष 1576 में हल्दीघाटी युद्ध में मुगलों से पराजित हो गई तो मेवाड़ पर मुगलों का शासन हो गया/
मेवाड़ी सेना को हथियार बनाकर देने वाले वफादारो ने पांच सौगंध ली थी  कि जब तक महाराणा का शासन वापस नहीं आएगा तब तक
1. मेवाड़ वापस नहीं जाएंगे /
2. कोई भी स्थाई निवास में नहीं रहेगा /
3. रात को दीया( दीपक) नहीं जलाएंगे /
4. गाड़ी में घर होगा /
5. कुए से पानी निकालने का रस्सा नहीं रखेंगे /

आज भी गाड़िया लोहार अपने परिवार वह सामान के साथ गाड़ी में विचरण करते हुए पांचो सौगंध निभा रहे हैं/
भौतिक साधनों की होड़ व दुनिया के ऐशो आराम के साधन इनको अब तक विचलित नहीं कर पाए हैं /आज भी कड़ी तपस्या व मेहनत करते हुए लोहे को कूटकर खेती व घर का सामान बनाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं /
( बजरंग सिंह शेखावत मंडा सुरेरा )

No comments:

Post a Comment

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...