- रखी टूरिस्ट वाहनों को आवागमन की मांग
- मंत्री ने दिया समस्या हल का आश्वासन
राजस्थान टूरिस्ट कार एसोसिएशन संस्था ने परिवहन मंत्री प्रताप सिंह से समक्ष अवगत करवाई समस्या
जयपुर। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है ऐसे में कई दैनिक क्रियाओं में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है इसी के मद्देनजर शहर में शनिवार को ऑल राजस्थान टूरिस्ट कार एसोसिएशन संस्था के नेतृत्व में राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को एक ज्ञापन देकर मांग की गई कि टैक्सी मालिक जो कि वन टाइम टैक्स जमा कराते हैं,उनकी गाड़ियां लॉकडाउन के वजह से घर पर खड़ी है।आज गाड़ी मालिक और ड्राइवर दोनों के परिवारों की हालत बहुत खराब है इनको तुरंत प्रभाव से बिना किसी अनुमति के कम से कम राजस्थान में चालू करने के निर्देश दिए जाए। समस्या को गंभीरता से लेते हुए परिवहन मंत्री ने भी पूर्ण आश्वासन दिया कि वह शाम मुख्यमंत्री से बात कर और जल्द ही टैक्सी कारों को राजस्थान में सुचारू रूप से संचालन करने की पूरी कोशिश करेगें। हमारी सरकार आमजन के साथ सहयोग के लिए है, सरकार की हरसंभव कोशिश है कि आमजन को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।
 |
मंत्री खाचरियावास को समस्या अवगत कराते जनप्रतिनिधि
ऑल राजस्थान टूरिस्ट कार एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह महरौली, सचिव प्रदीप कुमार पाराशर, सलीम खान, रवि सैनी, वेद प्रकाश, अमर सिंह सहित कई पदाधिकारी गण इस वार्ता में शामिल हुए। |
No comments:
Post a Comment