उन्नति एक्सप्रेस
हिंगोनियां। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों की मदद के लिए आम नागरिक सामने आ रहे हैं। कोई भोजन उपलब्ध करा रहा, तो कोई आर्थिक मदद कर रहा। ऎसे ही कई भामाशाह द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए जा रहे हैं।
 |
मास्क वितरित करते उपाध्यक्ष |
कस्बे समेत आसपास के गांवों में कोरोना की महामारी के चलते गांवों में समाजसेवकों की और से सहायता के लिये सैकड़ों हाथ उठ रहे हैं। इस कड़ी में सोमवार को युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मुकेश भाकर के आदेशानुसार मास्क पहनो इंडिया अभियान के तहत ग्राम पंचायत हिंगोनियां के मुख्य बाजार सहित आसपास में झोटवाड़ा विधानसभा की युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष जीतू ढा़का के द्वारा घर-घर व दुकानों पर जाकर 500 मास्क का निशुल्क वितरित किए गये।
 |
सेल्फी फोटो का दृश्य |
जीतू ढाका की तरफ से किए गए निशुल्क वितरण की ग्रामीण बंधुओं ने सराहना की। इस दौरान उपाध्यक्ष जीतू ढा़का के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीण जनता से सतर्क रहने के लिए आग्रह किया साथ ही अपने घरों एवं आसपास सफाई बनाए रखने तथा हाथों को बार-बार धोने के प्रति जागरूक किया। इस दौरान मास्क वितरण कार्यक्रम में हिंगोनिया बीएलओ गोगराज जीतरवाल भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment