- निरंतर कर रहे वन्यजीवों की सेवा
- बेजुबानों को खिला रहे खाना
उन्नति एक्सप्रेस
(Reporter: राजेंद्र शर्मा)
हिंगोनियां। कोरोनावायरस महामारी के बचाव को लेकर देश में लागू किए लाॅकडाउन में जरूरतमंद लोगों के लिए कई जनसेवा संस्थानों एवं भामाशाहों के खाना खिला कर हर संभव मदद की जा रही है। इसी बीच बेजुबान वन्यजीवों को खाने के लिए तड़पते देख समाजसेवी नारायण सिंह कमांडो का मन भर आया।
 |
समाजसेवी नारायण सिंह कमांडो |
इस बीच कमांडो रिलीफ सोसायटी के नारायण सिंह कमांडो एवं सदस्यों द्वारा वन्यजीवों को खाना खिलाने का विचार आया जिसके तहत गोवंश, बंदर, पक्षी, स्ट्रीट डॉग आदि जो भूख से परेशान होकर इधर-उधर भटक रहे थे उनके लिए चारा, फल, चने, रोटी, बिस्किट और बाटी आदि खाने की वस्तुएं लेकर ग्राम के नजदीकी स्थित कालख बांध के हनुमान मंदिर अपनी टीम के सदस्यों के साथ वन्यजीवों की सेवा करने के लिए पहुंच गए। कमांडो ने कहा कि लाॅकडाउन के चलते इस समय सिर्फ इंसान ही नहीं बेसहारा, बेजुबान जानवर और पक्षी भी भूख से बेहाल हो रहे हैं। जिसके चलते हमारी सोसाइटी द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है जिसमें पक्षियों के लिए दाना, परिंडा एवं गायों के लिए चारा और वन्य जीवो के लिए उपयुक्त खाने की पर्याप्त सामग्री सदस्यों द्वारा वन्यजीवों के लिए दी जा रही है।
इससे पूर्व भी कमांडो रिलीफ सोसायटी द्वारा हर जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद की जा रही है। इस दौरान शिंभू सिंह, भवानी सिंह, मनीष अग्रवाल,शंकर सिंह, मुकेश कुमार, बाबूलाल आशीवाल, लल्लू सैन आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment