कई संस्थाओ ने नवाजा
उन्नति एक्सप्रेस
जयपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देशभर में आए संकट से निपटने के लिए मानव प्रेमी बनकर जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाने, सैनिटाइज करने, मास्क वितरण करने, राजस्थान सरकार की अक्षय पात्र योजना में सहायक बनकर कार्य करने वाले मानवता की सेवा करने वाले वृक्षमित्र के नाम से लोकप्रिय गोविन्द सोगण को प्रशंसनीय कार्य करने पर 20 से अधिक जिला व राज्य स्तरीय के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा गया है।
 |
गोविन्द सोगण |
गोविन्द सोगण सेक्टर वार्डन नागरिक सुरक्षा जयपुर को कोविड 19 कोरोना वैश्विक महामारी के तहत उनके सामाजिक उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर का गांधी पीस फाउंडेशन, नेपाल के अलावा प्रतिष्ठा युवा संस्थान दिल्ली उम्मीद सोशियल वेलफेयर डेवलपमेंट सोसाइटी, राजस्थान जन विकास परिषद, बाल युवा नारी जागृति मंच संस्था, श्री नारायण मानव सेवा समिति, श्री अर्पण संस्थान, मदर टेरेसा फाउंडेशन संस्था, राजीव गांधी स्वास्थ्य मिशन सामाजिक संस्था, शक्ति फिल्म प्रोडक्शन, धरोहर बचाओ समिति जयपुर, ग्लोबल हुमन राइट्स प्रोटेक्शन काउंसिल, मार्गी ग्रामीण विकास एवं शिक्षण संस्थान, निशा होम केयर सोसाइटी, अलवर आदि संस्थाओं से सम्मानित हो चुके हैं।
No comments:
Post a Comment