- सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ख्याल
- घर में दीपक जलाकर मनाने का दिया संदेश
उन्नति एक्सप्रेस
जयपुर। अपने पराक्रम और वीरता से भारतवर्ष को गौरवान्वित करने वाले क्षत्रिय वीर शिरोमणि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती मंगलवार को शहर भर में मनाई गई। इस कड़ी में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सानिध्य में शहर के श्याम नगर स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पर मनाई गई। इस मौके पर सभी परिवार पदाधिकारियों ने चौहान के स्मृति फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने वीरों, महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण और उनके आदर्शों का अनुसरण करने व समाज में भाईचारे के साथ रहने का आह्वान किया।
राष्ट्र की अखंडता, अक्षुण्णता के लिए अपना सबकुछ न्योछावर करने वाले सम्राट पृथ्वीराज चैहान को घरों से ही भावभीनी विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित की गई। परोक्ष रूप से पृथ्वीराज चैहान की वीरता और उनकी देशभक्ति को नमन करते हुए समिति से जुड़े लोगों ने पृथ्वीराज चैहान को याद किया। पदाधिकारियों द्वारा जयंती पर वैश्विक महामारी को देखते हुए घर में रहकर संध्याकालीन को इच्छा स्वरूप दीपक जलाने के साथ मनाने का संदेश दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी, जयपुर जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह सामेर, प्रदेश सचिव गोविंद सिंह तारपुरा, प्रदेश संयोजक दौलत सिंह चिचडोली, चतर सिंह नरूका, अमर सिंह हाथोज, अजय गिरी आदि लोग मौजूद रहे। जयंती सोशल डिस्टेंसिंग एवं लाॅकडाउन की पालना करते हुए मनाई गई।
No comments:
Post a Comment