Saturday, May 9, 2020

राजपूत समाज में बदलाव की बयार:-

कोविड-19 के लोक डाउन की पूरी पालना करते हुए 7 मई 2020 को शिवम् मैरिज गार्डन प्रताप नगर जयपुर में "दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ" के संयोजक रघुवीर सिंह चौहान (मैनेजर) के भतीजे भुपेन्द्र सिंह चौहान(व्याख्याता) पुत्र ठानी. श्री हिम्मत सिंह चौहान (RSRCT) की शादी बारा निवासी डा. स्मृति सिंह(व्याख्याता) के साथ सम्पन्न हुई! इस शादी का आयोजन पूर्णतः दहेज़ मुक्त, नशामुक्त और दिखावा रहित किया गया, जो समाज के लिए एक बहुत बड़ा बदलाव और लाभदायक उदाहरण है! 
दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ के संयोजक रघुवीर सिंह चौहान ने बताया कि हम संगठन के माध्यम से पूरे भारत देश में राजपूत समाज को दहेज मुक्त, नशामुक्त और दिखावा रहित शादी करने के लिए जाग्रत कर रहे हैं! जिससे आने वाले समय में समाज में घरेलू हिंसा, तलाक, दहेज के लिए हत्या और दहेज के लिए  दुल्हन को घर से निकाल देने वाली कुरितियों को जड़ से खत्म किया जा सके साथ ही इन कुरितियों की वजह से समाज का गरीब और मध्यम वर्गीय तबका जो आर्थिक रूप से कमजोर हो रहा है उसको बचाने के लिए यह संगठन निरंतर कार्य कर रहा है!
चौहान ने बताया कि समाज में फैली हुई कुरितियों को हमेशां के लिए मिटाने के लिए   उन्होंने घर से उदाहरण पेश करके और समाज को एक संदेश दिया है कि उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है! चौहान का मानना है कि कोई भी सुधार सर्वप्रथम अपने घर से ही करना चाहिए! ताकि समाज उसका अनुसरण कर सके और एक बहुत बड़ा बदलाव समाज में हो सके! 

1 comment:

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...