Monday, May 11, 2020

अच्छी पहल : प्रकृति हित संस्थान कोरोना के प्रभाव में नहीं होने देगा रक्त की कमी


  • प्रकृति हित संस्थान के सदस्य जितेन्द्र बागड़ा की अगुवाई में रक्तदान शिविर की शुरूआत
  • मंगलवार 12 मई को वाटिका के पास फतेहपुर में 14 वें शिविर का होगा आयोजन
  • अब तक 13 शिविर लगाए जा चुके है, लॉकडाउन के दौरान


उन्नति एक्सप्रेस
जयपुर। कोरोना वैश्विक महामारी के बीच ब्लड बैंकों में आ रही रक्त की कमी से मरीज परेशान नहीं हो इसी को लेकर  प्रकृति हित संस्थान ने प्रशासन की अनुमति लेकर  रक्तदान शिविर लगाने की पहल की जिससे मरीजों को रक्त की कमी से ना जूझना पड़े।  रक्तदान की श्रंखला में अब तक 12 शिविर लगाए जा चुके है और आज 13 वां रक्तदान आयोजित किया गया। प्रकृति हित संस्थान की यूथ ब्रिगेड शिकारपूरा के द्वारा आज सोमवार 11 मई को 13 वां रक्तदान शिविर शिकारपुरा में आयोजित किया गया, जिसमें 53 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। 
संस्था निरंतर कर रही जन हितेषी कार्य
 
इसमें स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक की रक्तवाहिनी ने रक्त एकत्रित किया। इसमें प्रभुनारायण यादव, जितेंद्र, भागीरथ, महावीर, अशोक, घनश्याम, गिर्राज, विनोद, दीपक, सुरेन्द्र, गजानंद आदि सदस्य मौजूद रहे। पिछले सप्ताह 11 वें  शिविर में 37 रक्त दाताओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जो अचरावाला ग्राम में सम्पन्न हुआ। इस शिविर में  स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक दुर्गापुरा द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। ब्लड बैंक कैंप इंचार्ज एमडी भोजवानी ने बताया की युवाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाकर आये रक्तदाताओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और संस्था के सदस्य जितेंद्र बागड़ा ने बताया जब से लाँक डाउन हुआ है किसी भी जरूरतमंद का फोन आता है तो ब्लड बैंकों में जाकर ब्लड एवं SDP डोनेट कर रहे है संस्था के सदस्य के पास सभी ग्रुपों के रक्त दाताओं की लिस्ट मौजूद है और जिस मरीज को किसी भी दुर्लभ ब्लड ग्रुप का रक्त आवश्यकतानुसार उपलब्ध करवा रहे हैं । इस रक्तदान शिविर में रामअवतार, प्रभु यादव मुकेश शर्मा छाजूराम गणेश विष्णु ग्यारसी लाल  आदि मौजूद रहे।इसी कड़ी में 12 वें रक्तदान शिविर का आयोजन सांगानेर के नजदीक मनोरियावाला गाँव मे किया गया। इस शिविर में 52 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।इस शिविर में दुर्लभ जी ब्लड बैंक द्वारा ब्लड एकत्रित किया गया। 
पूर्व में आयोजित रक्तदान शिविर का छायाचित्र
प्रकृति हित संस्थान के सदस्य विनोद शर्मा ने बताया कि इस विश्वव्यापी संकट के समय किसी भी मरीज को ब्लड की कमी न होने पाए इसके लिए हर व्यक्ति को रक्तदान जैसा पूण्य कार्य करना चाहिए। इस शिविर में जगन्नाथ पूरा सरपंच प्रतिनिधि अशोक चौधरी, कृष्ण, देवा, ग्यारसी लाल, अशोक, सुरेश, विकास गुर्जर, लालचन्द चौधरी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...