- मदर्स डे पर दी शुभकामनाएं
- माताओं से पूछी कुशलक्षेम
दिया संदेश : मां की सेवा सबसे बड़ा कर्म, इससे बड़ा नहीं कोई धर्म
क्राइम रिपोर्टरप्रमोद शर्मा
जयपुर। रविवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वाॅड टीम ने मदर्स-डे के अवसर पर शहर के कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में निवास करने वाली नवजात शिशुओं की माताओं से मिलकर शुभकामनाएं दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वाड टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीना ने बताया कि जिन माताओं को कोरोना संक्रमण एवं कर्फ्यू के दौरान मातृत्व सुख मिला है तथा ऐसी विषम परिस्थितियों में भी बच्चे को जन्म देकर सुखद अनुभूति प्राप्त की है उन माताओं से मिलकर हमारी टीम ने उन की कुशलक्षेम जानकर मदर्स-डे की शुभकामनाएं दी।
निर्भया टीम ने चांदपोल रिजर्व पुलिस लाइन से रवाना होकर भट्टाबस्ती, शास्त्री नगर, छोटी-बड़ी चौपड़ एवं रामगंज सहित कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर नवजात शिशुओं की माताओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इन समस्त माताओं ने इस सुखद अनुभूति को अपने परिवार में रिश्तेदारों के साथ शेयर तक नहीं करी ऐसी सभी जननियों के लिए हमारी टीम ने मदर्स-डे मनाया है।
![]() |
दिया संदेश : मां की सेवा सबसे बड़ा कर्म, इससे बड़ा नहीं कोई धर्म |
No comments:
Post a Comment