Tuesday, June 16, 2020

मदर टेरेसा फाउंडेशन द्वारा परिंडा बांधो अभियान का आगाज

 # कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान 
 # पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए
 #पशुओं के लिए पानी की टंकी की व्यवस्था की 
  उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
चिलचिलाती धूप और बेतहाशा गर्मी ने इंसानों के साथ साथ पशु पक्षियों की भी हालत खराब करदी है। इस गर्मी को ध्यान में रखकर मदर टेरेसा फाउंडेशन ने ग्राम सबरामपुरा से परिंडा बांधो अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में पक्षियों के पीने का पानी उपलब्ध हो इसके लिए परिण्डे और पशुओं के लिए सीमेंट की टंकियों का वितरण किया गया । कार्यक्रम में मदर टेरेसा फाउंडेशन की तरफ से पंचायत सबरामपुरा के सरपंच हनुमान मीणा, ग्राम विकास अधिकारी सुशीला चौधरी , उपसरपंच मनभर चौधरी, वार्ड पंच कल्याण सहाय जाट, गोपाल मीणा, जगदीश गोलाडा, भींवाराम सैनी,रीना जाट व नांछी देवी, बीएलओ डॉ विक्रम सिंह शेखावत, श्योचन्द जाट,सुमित्रा यादव, एएनएम सुप्यार देवी, नीलम चौधरी पटवारी रविप्रताप सिंह, कृषि पर्यवेक्षक कमला यादव,एलडीसी हनुमान सहाय,पंचायत सहायक रणजीत शेरावत व सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्र के समाजसेवी बाबूलाल थालोड़, बाबूलाल भावरिया, राजू नेण व  मदन मीणा का कोरोना वॉरियर्स के रूप में किये गए कार्यो के प्रति धन्यवाद देते हुए उनका साफा पहनाकर तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया। सम्मान की इस कड़ी में उपसरपंच मनभर चौधरी और समाजसेवी बाबूलाल थालोड़ ने मदर टेरेसा फाउंडेशन की संचालिका निशा शर्मा का शॉल ओढ़ाकर आभार प्रकट किया गया। मदर टेरेसा फाउंडेशन की संचालिका निशा शर्मा ने कहा कि इस भयंकर गर्मी में जब इंसानों की हालत खराब हो गयी है तो पशु पक्षियों के बारे में तो कोई सोचने वाले भी नही है, अतः मदर टेरेसा फाउंडेशन ने इन बेजुबान प्राणियों के बारे में सोचते हुए 'परिंडा बांधो' और पशुओं के पीने के पानी के लिए सीमेंट की टंकिया रखने का अभियान शुरू किया है जिसकी शुरूआत सबरामपुरा ग्राम पंचायत से की गई है, आगे यह अभियान कालवाड़, मंढा भोपवास जैसे अन्य ग्राम पंचायतों में भी जारी रहेगा। कार्यक्रम में मांचवा सरपंच जगदीश वर्मा, उपसरपंच रामफूल बुरी, समाजसेवक नवीन बुरी तथा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...