उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
आखिरकार किसानों की मांग केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत तक पहुंच ही गयी। झोटवाड़ा विधानसभा के युवा नेता भवानी सिंह रुण्डल के नेतृत्व में आज केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को आज होटल मैरियठ में झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कालख बांध मे यमुना नदी का पानी लाने के संदर्भ में ज्ञापन पत्र सौपा। इस दौरान छोटूराम कुमावत, रविन्द्र कुमार यादव, रामस्वरूप लाम्बा,कन्हैयाय लाल जाखड़, मालीराम मीणा, शेर सिंह सिंगोद आदि उपस्थित रहे।
ज्ञात हो उन्नति एक्सप्रेस ने किसानों की इस मांग को भरपूर समर्थन देते हुए कई बार किसानों की आवाज़ को सरकार तक पहुचाने का कार्य किया है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान उन्नति एक्सप्रेस से हुई बातचीत में भवानी सिंह रुण्डल ने कहा कि यमुना का पानी कालख तक लाने की योजना किसानों के लिए जीवन दायक योजना है और हमे आशा ही नही अपितु विश्वास है कि केंद्रीय स्तर पर जल्दी ही इस पर कार्यवाही होगी और किसानों की उम्मीद पूर्ण होगी।
No comments:
Post a Comment