Sunday, June 21, 2020

अपराजिता फाउंडेशन ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि-

उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
लद्धाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हुए भारतीय सेना के वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। रविवार 21 जून को  रॉयल सिटी, कालवाड़ रोड मांचवा जयपुर में अपराजिता फाउंडेशन ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपराजिता फाउंडेशन की चेयरपर्सन आलोका कारजी ने की। कार्यक्रम में कर्नल देव आनंद गुर्जर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में दिए वक्तव्य में भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान के लिए सेना का अभिवादन किया और शहीद हुए सैनिको को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अपराजिता फाउंडेशन की चेयरपर्सन आलोका कारजी ने अपने उदगार प्रकट करते हुए कहा कि हमें हमारे सैनिकों का मनोबल बढ़ाना चाहिए, वो सैनिक सीमा पर सजग और सतर्क है इसलिए हम चेन की नींद सो पाते है और हमें गर्व है हमारे सैनिकों पर।कार्यक्रम में उपस्थित रहे अन्य गणमान्य लोगों में मांचवा सरपंच जगदीश प्रसाद वर्मा , उप सरपंच रामफूल बूरी के साथ समाजसेवी सुरेश सिंह खानड़ी,अध्यक्ष पवन कुमार,उपाध्यक्ष जोनी रामचंदानी, एकादशी कारजी, पप्पू गुर्जर व रॉयल सिटी के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...