*शिक्षा समूह के नौ हजार पांच सौ विद्यार्थियों
को मिलेगा लाभ
* मरुधर शिक्षा समूह मना रहा है अपना
उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
प्रदेश में बड़े शिक्षा समूहों में शुमार मरुधर डिफेंस शिक्षा समूह ने दूसरे निजी शिक्षण संस्थानों के सामने एक शानदार मिसाल पेश करते हुए अपने यहां पढ़ रहे नौ हजार पांच सौ विद्यार्थियों की तीन माह की फीस माफ करदी। कनकपुरा रेलवे स्टेशन, वार्ड 46 जयपुर से संचालित मरुधर डिफेंस सैकेंडरी स्कूल के संचालक वीरेन्द्र सिंह खिंदास ने जानकारी देते हुए बताया कि
मरुधर डिफेंस एजुकेशन ग्रुप ने कोविड 19 जैसी महामारी से जूझ रहे देश में एक नई पहल की है जहां हमारे शिक्षण समूह द्वारा 30 वां स्थापना दिवस पर प्रदेश भर में संचालित 10 विद्यालयों के साढ़े नो हजार विद्यार्थियों की अप्रैल-मई-जून यानी 3 माह की फीस को माफ करने का निर्णय लिया है और इस संकट की घड़ी में आर्थिक और मानसिक पीड़ा से जूझ रहे अभिभावकों को राहत देने का फैसला किया गया है। ग्रुप के चेयरमैन श्री किशन सिंह चांपावत ने कनकपुरा, वार्ड 46, जयपुर में स्थित मरुधर डिफेंस सेकेण्डरी स्कूल में हुई वार्षिक बैठक में संस्था निदेशक वीरेंद्र सिंह खिंदास तथा ग्रुप के अन्य शाखा निदेशकों के साथ यह ऐतिहासिक निर्णय लिया और कहा कि इस विकट परिस्थिति में भारतीय संस्कृति हमें यह सिखाती है कि मानवता के नाते हमें एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। वीरेन्द्र सिंह खिंदास ने कहा कि अन्य निजी शिक्षा समूहों को भी अभिभावकों की पीड़ा को समझते हुए फीस में रियायत कर उन्हें सहयोग देना चाहिए।मरुधर डिफेंस एजुकेशन ग्रुप की इस पहल पर सभी शाखाएं मेड़ता सिटी, मेड़ता रोड,कनकपुरा(जयपुर) फुलेरा, डेगाना, पीपाड़ सिटी, गोटन, अजमेर के अभिभावकों ने खुशी जाहिर की और धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment