बेजुबान पक्षियों और पशुओं के लिए इस भयंकर गर्मी में परिण्डे और पावंड़ी का इंतजाम करने का कार्य मदर टेरेसा फाउंडेशन की ओर से अनवरत जारी है। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए पंचायत मंढा भोपावास में अभियान का अगला चरण रखा गया गया। पंचायत के जनप्रतिनिधियों को इनमे पानी की व्यवस्था सुचारू रखने का जिम्मा भी सौंपा गया। संस्थान की अध्यक्षा निशा शर्मा ने बेजुबानों के दर्द जो समझते हुए इस अभियान की शुरूआत की है। उन्नति एक्सप्रेस से हुई बातचीत में निशा शर्मा ने कहा कि बेजुबान प्राणियों का ध्यान रखना भी हमारा ही कर्तव्य है साथ ही उन्होंने तेजी से फैल रही कोरोना माहमारी के बचाव के बारे में भी लोगों को विस्तृत रूप से समझाया और बताया कि बीमारी गयी नही है इसलिए हमें अधिक सावधानी बरतनी होगी, बार बार हाथ धोएं, सेनेटाइजर का प्रयोग करें, सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें। इसी क्रम में प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत महिला जनप्रतिनिधियों को स्वच्छता किट बांटा गया और सभी से गांव में स्वच्छता बनाये रखने की अपील भी की गई।कार्यक्रम में मदर टेरेसा फाउंडेशन की अध्यक्षा निशा शर्मा के अलावा उपाध्यक्ष भुवनेश गौतम, मंढा भोपावास सरपंच महेन्द्र यादव, पूर्व सरपंच मुकेश वर्मा, पूर्व सरपंच पचार हनुमान सहाय, उप सरपंच गोपाल लाल वर्मा, मांचवा सरपंच जगदीश वर्मा,समाजसेवी सुरेश सिंह खानड़ी,नवीन बूरी, बाल कलाकार विदुषी राज शर्मा, शम्भू प्रकाश शर्मा,जगदीश प्रसाद, फूला चौधरी, भगत सिंह, किरण चौधरी, मीरा देवी एवं सभी वार्ड पंच के साथ पंचायत के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव
*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती* *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव* आबूरोड़ (दिने...
-
ट्रेनों के ठहराव सहित सदस्य विष्णु कयाल ने रखी महत्वपूर्ण मांगे --अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्य को दुत्र गति से करवाने का किया आग्रह ...
-
फुलेरा (हेमन्त शर्मा) पीएमश्री सेठ सूरजमल अग्रवाल राउमावि फुलेरा में शिक्षाविद् शक्ति सिंह के सानिध्य में भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों ...
-
तीन दिवसीय राष्ट्रीय आयोजन की शुरुआत आबूरोड़ (दिनेश मेघवाल) माधव विश्वविद्यालय आज ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना, जब अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्य...
Osm mam
ReplyDelete