Friday, July 10, 2020

प्रकृति का वरदान है तुलसी- निशा शर्मा

मदर टेरेसा फाउंडेशन ने करधनी थाना स्टाफ को किया सम्मानित
तुलसी का पौधा भेंट कर की अनोखी पहल
उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
मदर टेरेसा फाउंडेशन द्वारा आज पुलिस थाना करधनी में पुलिसकर्मियों के द्वारा कोरोना काल मे किये गएअतुलनीय सेवा कार्यों के लिए उनका सम्मान किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम में मदर टेरेसा फाउंडेशन की अध्यक्षा निशा शर्मा ने एक अनोखी पहल की और सभी पुलिस कर्मियों को तुलसी का पौधा भेंट स्वरूप प्रदान किया। इस पहल के बारे में बात करते हुए निशा शर्मा ने कहा कि हमारे जीवन में पेड़ पौधों का विशेष महत्व है इन सभी पेड़ पौधों में तुलसी का पौधा भी हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। तुलसी के महत्व को हम सभी को जरूर जानना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि तुलसी का पौधा माता लक्ष्मी जी का एक प्रतीक है जो कि सर्व रोग नाशक है। कार्यक्रम की शुरुआत में थानाधिकारी रामकिशन विश्नोई को साफा बांधकर उन्हें प्रशस्ति पत्र व तुलसी का पौधा सम्मानस्वरूप भेंट किया गया।इस कायर्क्रम में संस्था की अध्यक्षा निशा शर्मा के साथ उपाध्यक्ष भुवनेश गौतम, समाजसेवी श्याम कुमावत, मांचवा सरपंच जगदीश वर्मा, नवीन बूरी, बीएसएनएल से सेवानिवृत्त अतिरिक्त निदेशक मांगीलाल बुनकर, हीरालाल वर्मा और बंटी कुमावत जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...