उन्नति एक्सप्रेस
क्राइम रिपोर्टर
प्रमोद शर्मा
जयपुर/जोबनेर। जयपुर ग्रामीण अंतर्गत जोबनेर पुलिस ने मात्र 12 घंटे में चोरी की वारदात का खुलासा कर अपनी सक्रियता का परिचय दिया। शुक्रवार 10 जुलाई को दर्ज चोरी के केस में परिवादिया उषा राठौड़ ने वेल फ्यूचर पब्लिक स्कूल गुड़ा कुमावतान में पंखे, कूलर व फ्रिज की चोरी की रिपोर्ट दर्ज की।जांच में तत्परता दिखाते हुए जोबनेर थानाधिकारी शिव शंकर ने तुरंत जांच शुरू की।जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन और लक्ष्मणदास स्वामी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू व राज कंवर वृताधिकारी सांभरलेक के सुपरविजन में जांच टीम का गठन किया गया जिसका नेतृत्व जोबनेर थानाधिकारी शिव शंकर ने किया।अनुसंधान के दौरान घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने पर जय बजरंग बली दूध डेयरी की कंप्यूटराइज्ड कागज की पर्ची मिली जिसके जरिये वारदात का खुलासा हुआ और बलबीर व रामसहाय जाट सन्देह के आधार पर गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करना कबूल किया।उक्त दोनों को प्रकरण में गिरफ्तार कर चोरी में काम ली गयी मोटरसाइकिल जप्त की तथा अन्य वारदातों में पूछताछ जारी है। जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने जोबनेर थानाधिकारी शिव शंकर शर्मा व उनकी टीम को मात्र 12 घंटे मे ही केस का खुलासा करने पर बधाई दी तथा नगद ईनाम व प्रशंसा पत्र दिए जाने की घोषणा भी की।
No comments:
Post a Comment