*मदर टेरेसा फाउंडेशन द्वारा किया गया कोरोना योद्धाओं का सम्मान
उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
मदर टेरेसा फाउंडेशन संस्थान द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत कोरोना वॉरियर्स सम्मान की अगली कड़ी में आज झोटवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भम्बोरी और ग्राम पंचायत पचार में लॉकडाउन के दौरान जन सेवा करने वाले जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, डॉक्टर, सफाईकर्मी व पंचायत कर्मियों द्वारा किये गए कार्यों का आभार प्रकट करते हुए सभी कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में अपने उदगार प्रकट करते हुए फाउंडेशन की अध्यक्षा निशा शर्मा ने कहा कि हमारी तरफ से यह एक छोटा सा प्रयास है जिससे बुरे वक्त में साथ देने वाले लोगों का मनोबल बढ़ाया जा सके, उनका आभार प्रकट करने का इससे अच्छा तरीका क्या हो सकता था। सभी कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद देते हुए निशा शर्मा कहा कि जो बुरे वक्त में काम आता है वही अपना होता है और इन कोरोना योद्धाओं ने पूरे देश के बुरे वक्त में अपनी जान की परवाह किये बिना लोगों के लिए कार्य किया है इनका जितना आभार प्रकट किया जाए कम है। कार्यक्रम के गणमान्य व्यक्तियों में भम्बोरी में पूर्व उप प्रधान लक्ष्मीनारायण बूरा, भम्बोरी सरपंच राजू देवी हरिजन, उपसरपंच मोहन लाल शर्मा,वी केयर सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश शर्मा व अन्य पदाधिकारी,प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा,समाजसेवी मदन यादव, सभी वार्ड पंच, पंचायत कर्मी आदि उपस्थित रहे वही पचार ग्राम पंचायत में हुए कार्यक्रम में सरपंच कमला देवी चौधरी, उपसरपंच फूलचंद गुसाईवाल,पूर्व सरपंच बंशीधर यादव,पूर्व सरपंच छीतरमल वर्मा,सहकारी समिति अध्यक्ष कानाराम जाट,समाजसेवी डॉ रामकरण जाट व वार्ड पंच दला राम यादव, पंचायत के अन्य पंच, औषधालय डॉ सरोज चौधरी और पंचायत कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्य गणमान्य व्यक्तियों में मांचवा सरपंच जगदीश वर्मा, समाजसेवी नवीन बूरी व ग्राम पंचायत मंढा- भोपावास के ग्राम विकास अधिकारी जगदीश शर्मा की उपस्थिति भी रही।
No comments:
Post a Comment