*कारगिल विजय दिवस पर बगरू खुर्द में किया गया रक्तदान
*अपराजिता फाउंडेशन ने पेश की अनूठी मिसाल
भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ।
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रक्तदान शिविर का आगाज किया गया।
अपराजिता फाउंडेशन ने इस अवसर पर अनूठी मिसाल पेश करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का आयोजन जयपुर के बगरू खुर्द में किया गया। इस अवसर पर अपराजिता फाउंडेशन की अध्यक्षा आलोक कारजी ने कहा कि कोविड 19 से लड़ते हुए देश कई समस्याओं से जूझ रहा है जिसमे अस्पतालों में रक्त की कमी भी एक मुख्य समस्या है, हमारी संस्था किसी भी बीमार को रक्त की कमी से जान नही गवाने देगी, इसके लिए हमारी संस्था रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहेगी। रक्तदान से बड़ा कोई दान नही हो सकता, इससे कई लोगों की जान बचाने का मौका मिलता है। आलोका कारजी ने रक्तदान शिविर के सहयोगी और समाजसेवी धर्मराज चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए सभी रक्तदाताओं और ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल देवानंद गुर्जर व कर्नल जे. एस. बुंदेला ने रक्तदान को भी देशभक्ति का ही एक रूप बताया जिससे कई मासूमों की जान बचाई जा सकती है। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक परिषद के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे साथ ही पूर्व सैनिकों की उपस्थिति भी रही। कार्यक्रम में फाउंडेशन के पदाधिकारी प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र राठौड़, सचिव रामकरण गुर्जर, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, जोनी रामचंदानी, विजेंद्र राठौड़, भगवान, सुनेखा बर्मन सहित मांचवा सरपंच जगदीश वर्मा, बगरू खुर्द निवासी कमल डागर, रामलाल जाट, मंगल डागर, शंकर बन्दावाला आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment