*15 अगस्त को मांचवा पंचायत में होगा रक्तदान शिविर का आयोजन
*मांचवा व सबरामपुरा पंचायत के सयुंक्त तत्वाधान में होगा आयोजन
*मदर टेरेसा फाउंडेशन द्वारा रखा गया है शिविर
*झोटवाड़ा की 19 पंचायतों में रक्तदान शिविर लगाने का रखा गया है लक्ष्य
मदर टेरेसा फाउंडेशन संस्थान द्वारा ग्राम पंचायत मांचवा व सबरामपुरा के संयुक्त तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो मांचवा ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित होगा। आज रविवार 2 अगस्त को रक्तदान शिविर कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन मांचवा व सबरामपुरा पंचायत में किया गया।इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा निशा शर्मा ने रक्तदान के महिमा बताते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। आपके खून की चंद बूंदों से किसी घर का चिराग बुझने से बच सकता है। परोपकार करना वीरों का गहना है। चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में तमाम तरक्की के बावजूद रक्त को किसी लैब, फैक्टरी या संस्थान में तैयार नहीं किया जा सकता है और न ही मनुष्य को जानवर का खून दिया जा सकता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को अवश्य रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करते रहने से हार्टअटैक का खतरा 80 प्रतिशत कम हो जाता है। अतः निशा शर्मा ने सभी लोगों से जीवनदान देने वाले रक्तमित्र बनने की अपील की। कार्यक्रम में मांचवा सरपंच जगदीश वर्मा, उपसरपंच रामफूल बूरी, सबरामपुरा सरपंच हनुमान सहाय मीणा, उपसरपंच मनभर चौधरी, दोनों पंचायतों के पंच, समाजसेवी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment