Thursday, August 6, 2020

अवैध शराब के खिलाफ जोबनेर पुलिस की कार्यवाही, 1 गिरफ्तार

*नए थानाधिकारी के आते ही पहली कार्यवाही
*अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
उन्नति एक्सप्रेस, जयपुर
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के संबंध में दिए गए निर्देशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू लक्ष्मण दास स्वामी और वृताधिकारी सांभर राज कंवर के निर्देशन में अवैध गतिविधियों को संचालित करने वाले माफिया के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के दौरान जोबनेर के नए थानाधिकारी हितेश शर्मा के नेतृत्व में जोबनेर पुलिस टीम गठित की।पुलिस टीम को मुखबिर खास की सूचना पर गुढाकुमावतान से बसेड़ी जाने वाली रोड़ पर मुखबिर के बताए हुलिए अनुसार एक व्यक्ति खड़ा मिला जिसके हाथ में एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा था जो पुलिस टीम देखकर भागने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया,जिसके पास से पुलिस ने 37 पव्वे देसी शराब के जब्त किए। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम उदय सिंह राजपूत बताया गया है जो गुढाकुमावतान का निवासी है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने उक्त कारवाही के लिए पुलिस टीम हौसलाअफजाई हेतु नगद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की।

No comments:

Post a Comment

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...