Saturday, August 15, 2020

भारत भी ला रहा है कोरोना वैक्सीन, जल्द ही मिलेगी खुशखबरी

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी देश को ख़ुशख़बरी, इंतज़ार ख़त्म आने वाली है कोरोना की वैक्सीन
----------------------------------------
मोदी ने बताया भारत में कोरोना वैक्‍सीन की तैयारी पूरी तेजी पर, वैज्ञानिक ऋषि मुनियों की तरह लगे हुए हैं
----------------------------------------
उन्नति एक्सप्रेस स्पेशल
● राहुल शर्मा की कलम से
जयपुर,
भारत में आज 74 वा स्‍वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। हालांकि कोरोना के चलते स्वतंत्रता दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित नहीं किये गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश वासियों को राहत देने वाली खुश खबर देते हुए कहा कि भारत में कोरोना वैक्‍सीन की तैयारी पूरी तेजी पर है, वैज्ञानिकों के हरी झंडी दिखाते ही इसका उत्‍पादन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक ऋषि-मुनियों की तरह लगे हुए हैं वे वैक्सीन बनाने के लिए बड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि देश को जल्द कोरोना वैक्सीन मिलेगी। स्वतंत्रता दिवस पर यह खुश खबर देते हुए मोदी ने कहा कि भारत में तीन-तीन वैक्सीन टेस्टिंग के अलग-अलग चरण में है। वैज्ञानिकों से जब हरी झंडी मिल जाएगी और उसकी तैयारियां पूरी तरह तैयार है। तेजी से उत्पादन के साथ वैक्सीन हर भारतीय के पास कम से कम समय में कैसे पहुंचे, उसका रूपरेखा भी तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमनें कोरोना काल में आपदा को अवसर में बदला है। जब कोरोना शुरू हुआ था तब हमारे देश में कोरोना टेस्टिंग के लिए सिर्फ एक लैब थी। आज देश में 1400 से ज्यादा लैब हैं। पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ कुछ महीने पहले तक N-95 मास्क, PPE किट, वेंटिलेटर ये सब हम विदेशों से मंगाते थे। आज इन सभी में भारत न सिर्फ अपनी जरूरतें खुद पूरी कर रहा है बल्कि दूसरे देशों की मदद के लिए भी आगे आया है। कोरोना के इस असाधारण समय में सेवा परमो धर्म: की भावना के साथ अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर्स, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी, अनेको लोग चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष हम अपनी आजादी के 75 वें वर्ष में प्रवेश कर जाएंगे। एक बहुत बड़ा पर्व हमारे सामने है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा जताया कि 130 करोड़ देशवासियों की संकल्प शक्ति से भारत कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग जीतेगा। पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना महामारी के संकट से जूझ रही है। दुनिया भर के वैज्ञानिक, डॉक्टर्स और बड़ी बड़ी दवा कंपनियां वैक्सीन बनाने में जुटी हैं। दुनिया की नजर भारत पर भी है क्योंकि भारत उन चंद देशों में शामिल है जो कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में आगे चल रहे हैं। देश में 30 कंपनियां कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटी हैं। आपदा को अवसर में बदलने के अपनी सोच के क्रम में मोदी ने ऐलान किया कि आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है। ये है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा। आपके हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी इसी एक हेल्‍थ आईडी में समाहित होगी। पीएम मोदी ने कहा कि अब हमें 'मेक इन इंडिया’ के साथ-साथ ‘मेक फॉर वर्ल्ड’ मंत्र के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि देश को कोरोना के प्रभाव से बाहर निकालने की आज हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। मोदी ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ शब्द नहीं बल्कि 130 करोड़ देशवासियों के लिए मंत्र बन गया है।

No comments:

Post a Comment

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...