*बोयथावाला ग्राम पंचायत में हुआ कोरोना वॉरियर्स
*मदर टेरेसा फाउंडेशन संस्थान द्वारा अनवरत जारी है झोटवाड़ा में कोरोना वीरों के सम्मान का सिलसिला
मदर टेरेसा फाउंडेशन संस्थान द्वारा झोटवाड़ा क्षेत्र मे कोरोना योद्धाओं का सम्मान का सिलसिला जारी है इसी कड़ी में शुक्रवार 7 अगस्त को ग्राम पंचायत बोयथावाला में समारोह का आयोजन किया गया। बोयथावाला में संस्थान ने सौ से अधिक कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। कार्यक्रम में अपने विचार प्रकट करते हुए संस्था की संचालिका और समाजसेविका निशा शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत बोयथावाला में जनसेवा करने वाली बहुत ही शानदार टीम है जिन्होंने संकट के समय हर असहाय और जरूरतमंद व्यक्ति की मदद की। उन्होंने आगे भी लोगों की इसी प्रकार सेवा करते रहने के लिए उन्हें प्रेरित किया और कोरोना से अपने व अपनों की सुरक्षा का ध्यान रखने की भी सलाह दी। सम्मान समारोह के दौरान कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र, तुलसी का पौधा व प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर पंचायत में वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में पंचायत के सरपंच सीताराम सैनी ने निशा शर्मा का आभार प्रकट करते हुए कोरोना योद्धाओं की तारीफ भी की तथा संकट के समय कार्य करने वाले कोरोना वीरों का धन्यवाद भी दिया। उपसरपंच विकास चौधरी ने कोरोना से बचाव पर बात करते हुए कहा कि अभी बीमारी बढ़ रही है अतः सभी प्रकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए सब लोगों को सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम में आयोजक निशा शर्मा के साथ बोयथावाला सरपंच सीताराम सैनी,उपसरपंच विकास चौधरी,अतिथियों में मांचवा सरपंच जगदीश वर्मा, संस्था उपाध्यक्ष भुवनेश गौतम, समाजसेवी नवीन बुरी, संतोष सामतानी, शोकिब अली, मो. इमरान खान,इरफान खान, रमेश चन्द सैनी, सोमवीर सोरण(108 एम्बुलेंस सेवा जिला प्रभारी), कनिष्ठ सहायक मुकेश शर्मा,पंचायत के समस्त वार्ड पंचगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहयोगिनी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क,सेनेटाइजेशन व सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखा।
No comments:
Post a Comment