* मदर टेरेसा फाउंडेशन ने शुरू किया है कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का अभियान
*अभियान आज पहुंचा है पीथावास व हातोज ग्राम पंचायत में
*संस्था की संचालिका निशा शर्मा ने भी किये है लॉकडाउन के दौरान कोरोना योद्धा जैसे कार्य
मदर टेरेसा फाउंडेशन संस्थान द्वारा लॉकडाउन के दौरान जनसेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान कार्यक्रम अनवरत जारी है, इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत पीथावास व ग्राम पंचायत हातोज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा निशा शर्मा ने कहा कि संकट के समय एक दूसरे का सहयोग करना भारतीय संस्कृति की पहचान है और कोविड 19 के कहर से जहां पूरा विश्व जूझ रहा है वहीं भारतीय संस्कृति ने हमे काफी हद तक बचा रखा है, परन्तु अभी यह संकट भागा नही है, हमे अभी भी जिम्मेदार ढंग से इसका मुकाबला करना है अतः हमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपनी और अपनों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी, भामाशाह, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहयोगिनी आदि के उत्साहवर्धन के लिए मदर टेरेसा फाउंडेशन संस्थान ने झोटवाड़ा में इस प्रकार के सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर ऐसे योद्धाओं को सम्मानित करने का सिलसिला शुरू किया है। सम्मान कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र, तुलसी का पौधा और प्रतीक चिन्ह भेंट किये।कार्यक्रम में पीथावास सरपंच संतोष यादव, जिला पार्षद गिर्राज शर्मा,हातोज सरपंच श्रवणी देवी, समाजसेवी सीताराम यादव,अर्जुन सारण, भागीरथ चौधरी( वेलकम आईटीआई),भगवान सहाय प्रजापत,दोनों पंचायतों के वार्ड पंच, सरकारी अधिकारी व कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहयोगिनी व कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment