रूपनगढ़(अजमेर)
*निशुल्क जांच व परामर्श शिविर का हुआ आयोजन*
*राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तत्वाधान व एबीएस अस्पताल के सहयोग से शिविर हुआ आयोजित*
*सैंकड़ों ग्रामणों ने शिविर में कराई जांच*
रिपोर्टर-हेमन्त शर्मा
रुपनगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत थल में निशुल्क जांच व परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तत्वाधान व एबीएस हॉस्पिटल दूदू के सहयोग से निशुल्क शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अजमेर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत ने फीता काटकर किया। शिविर में अनेक विशेषज्ञों द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। वहीं ग्रामवासियों ने बताया कि किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा ग्रामीणों के लिए इस प्रकार का शिविर नहीं लगवाया गया हैं , परंतु राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अजमेर जिला मोर्चा अध्यक्ष पांचूलाल गुर्जर के अथक प्रयासों से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तत्वाधान में यह शिविर लगाया गया हैं, जिससे सैंकड़ों ग्रामीणों को फायदा होगा। शिविर में भामाशाह, जनाधार, डेयरी कार्ड जैसी योजनाओं के कार्ड होने पर उनका ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा वहीं जिन मरीजों के पास इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्ड नहीं है तो भी उन मरीजों का ऑपरेशन आधी रकम पर ही किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment