Saturday, August 14, 2021

गाय को बचाने के चक्कर मे फुलेरा 108 ने खाई पलटी

यह लापरवाही कही पड ना जाये आमजन पर भारी

किसी के हताहत होने की सूचना नही ड्राईवर के मामूली चोटे आई

फुलेरा सीएचसी से रैफर मरीज लेकर जयपुर जा रही थी 108


बताया जा रहा है कि लगभग पांच लाख से अधिक किलोमीटर चल जाने तथा पूर्ण रूप से जर्जर हो जाने के बावजूद भी प्रशासन नही दे रहा है ध्यान

फुलेरा ✍🏼हेमंत शर्मा

जहाँ एक और राज्य व केन्द्र सरकार चिकित्सा सुविधा बेहतर बनाने की बडी बडी बाते कर रही है वही दूसरी और जर्जर हो चूकी 108 को लगातार काम मे लिया जा रहा है ऐसा नही हो सकता की प्रशासन को इसकी जानकारी नही है फिर भी इतनी बडी लापरवाही सोचने वाली बात है । लगता है कोई बडा हादसा हो जाने के बाद ही प्रशासन इस और अपना ध्यान आकर्षित करेगा। आज हुई उपरोक्त घटना को तो ड्राईवर शिशपाल ने अपनी सूझभूज से बडी हानी होने से बचा लिया ड्राईवर शिशपाल ने बताया कि जब मे रैफर मरीज को लेकर जयपुर जा रहा था तो अचानक से गायो का झूंड सामने आ गया  जिससे अचानक ब्रेक लगाने के कारण गाडी पलटी खाकर पास ही बपे गड्ढे मे गिर गई । 108 मे ड्राईवर के अलावा कुल पांच लोग सवार थे।

No comments:

Post a Comment

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...