Saturday, August 14, 2021

अनशन तीसरे दिन भी जारी, ग्रामीणों में आक्रोश, पंचायत राज चुनाव के बहिष्कार का ऐलान

अनशन तीसरे दिन भी जारी

उपखंड अधिकारी सांभर लेक नही पहुंचे धरना स्थल पर

 ग्रामीणों में आक्रोश, पंचायत राज चुनाव के बहिष्कार का ऐलान

उन्नति एक्सप्रेस/जयपुर

कुड़ियों का बास। उपखंड अधिकारी सांभर लेक के धरना स्थल पर नहीं पहुंचने के कारण नाराज ग्रामीणों ने पंचायती राज चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। ग्राम पंचायत मुख्यालय कुड़ियों का बास में पंचायत क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों द्वारा सरपंच रामकरण चांदीवाल के नेतृत्व में किया जा रहा अनशन तीसरे दिन भी भीषण गर्मी में भी जारी रहा। जोबनेर बिजली विभाग के आई एन मोहन पुनिया व जोबनेर थाना अधिकारी रामस्वरूप बैरवा मय जाब्ता पुलिस मौके पर पहुंचे। जिन्हें ग्रामीणों ने सरपंच चांदीवाल के साथ विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ इसके बाद स्वास्थ्य विभाग बनवारी कुड़ी ने अनशन कर रहे हैं सरपंच चांदीवाल का स्वास्थ्य परीक्षण किया। तबीयत खराब होने पर मेडिकल शुरू किया गया। ग्रामीणों ने ऐलान किया कि लिखित में समस्याओं का आश्वासन नहीं मिलने तक धरना जारी रहेगा और ग्रामीणों ने मिलकर यह भी निर्णय लिया कि आगामी संपूर्ण पंचायत क्षेत्र में होने वाले पंचायती राज चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा और उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके जिम्मेदार सरकारी महकमा होगा  इस मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार के शीशपाल कुड़ी, पूर्व सरपंच जगदीश वर्मा, वार्ड पंच सीताराम जाट, बंसी ककरालिया, प्रवीण सिंह नाथावत, कालूराम चांदीवाल, रामकुमार वर्मा, वार्ड पंच बाबूलाल जाखड रमेश कुमावत, पृथ्वी सिंह, शक्ति सिंह, रमेश वर्मा, पूर्ण सिंह, सुरजन सिंह, नानूराम वर्मा, समाजसेवी मांगीलाल बुनकर, चांद सिंह, कजोड़मल काला आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...