Thursday, August 19, 2021

आयो संवालियो सरकार, नीले पर होकर सवार


जन्मोत्सव पर सजा श्याम दरबार ,भजन रस गंगा में जमकर झूमे श्याम प्रेमी 
जयपुर 
रिपोर्ट नितेश शर्मा 
सावन माह के पावन महीने में राजधानी जयपुर में राधे म्यूजिकल ग्रुप के तत्वाधान में जयपुर के श्याम जगत के राधे म्यूजिकल ग्रुप के प्रसिद्ध संगीत कलाकार अंकित शर्मा के जन्मोत्सव पर भव्य श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया | हर वर्ष की भांति अंकित शर्मा ने बताया की बाबा की कृपा  से वह हर साल अपने जन्मोत्सव पर बाबा श्याम का भव्य दरबार लगाकर भजन रस गंगा का आयोजन करते आ रहे है उनका मानना है की आज के परिवेश में प्रभु के संकीर्तन से बड़ा कुछ नहीं और वह इसी प्रकार सादगी के साथ बाबा का गुणगान करते हुए अपना जन्मोत्सव मानते है ,कल आयोजित श्याम संकीर्तन में राजधानी जयपुर सहित श्याम जगत के प्रसिद्ध श्याम भजन प्रवाह्को ने बारी बारी से अपने मधुर स्वर से बाबा श्याम को रिझाया ,इस अवसर श्याम दरबार में विशेष नयनाभिरामी श्रंगार करके बाबा श्याम की दिव्य ज्योत प्रज्वलित की गई | श्याम संकीर्तन में मामराज अग्रवाल ,अखिल शर्मा ,राज राठोड ,मंजू शर्मा ,ज्योति शर्मा ,नीलम बाडोलिया ,अंजू शर्मा ,शरद शर्मा ,राहुल पारीक ,ओमप्रकाश ,रितु पाण्डेय ,सोनू शर्मा ,नितेश शर्मा आदि श्याम जगत के भजन प्रवाह्को ने अपनी मधुर वाणी से बाबा श्याम को खूब रिझाया , संकीर्तन में सेकड़ो की तादाद में श्याम भक्त कीर्तन का आनंद नाचते गाते हुए ले रहे थे ,इस अवसर पर आयोजक  राधे म्यूजिकल  ग्रुप की और से सभी कलाकारों का सम्मान माल्यार्पण कर ,स्म्रति चिन्ह भेट किये गये | आयोजन में अंकित शर्मा के जन्मोत्सव पर बाबा श्याम के दरबार जन्मदिन मनाया गया साथ ही सभी ने शर्मा को बधाई दी और सम्मानित किया |

1 comment:

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...