Thursday, September 9, 2021

यदि आप सरपंच है तो सावधान...



पिछले 15 दिन से साइबर हैकर (फैक काँल) कर सरपंचो से खाता नंबर,गूगलपे या फोनपे नंबर पूछा जा रहा है यदि आपने बताया तो आपका खाता हो सकता है साफ...

क्या है मामला-
शाहपुरा समेत विराटनगर कोटपूतली के लगभग सभी गाँवो में जलदाय विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पानी के लिए करोडो रूपये का बजट स्वीकृत हुआ है तो साइबर हैंकर हुए सक्रीय...

साइबर हैंकर सरपंचो को फोन कर यह कह रहे.... मैं पीएचडी से ठेकेदार बोल रहा हूं मुझे आपकी पंचायत में पानी की टंकी बनाने का ठेका मिला है, कल सुबह मेरी लेबर आपकी पंचायत में काम करने के लिए पहुंच जाएगी,  इसलिए उनकी रहने की व्यवस्था के लिए मैं आपके खाते में ₹ 50000 /- डाल रहा हूं, आप मुझे अपने खाता नंबर, गूगल पे नंबर या फोन पे नंबर बताओ l

इन नंबरो सै आया फोन 
8011675193,8462005284
शाहपुरा कनिष्ठ अभियंता दयाराम चौधरी ने बताया कि अभी तक शाहपुरा में जल जीवन मिशन के तहत वर्क आँर्डर नही हुए हैं। बिलानंदपुर,हनुतिया शिवसिंहपुरा, देवीपुरा, लेटकाबास समेत अन्य सरपंचो के पास PHED के नाम से फर्जी काँल आने के जानकारी मिली है।कल थानै में जानकारी देकर मामला दर्ज करवाते है।शाहपुरा ही नही कोटपूतली, विराटनगर मे भी सरपंचो के पास फोंन आने की जानकारी मिली है....

छाया रानी मेमोरियल सेवा समिति ने पौधे गोद दिए



 जयपुर

9 सितंबर 20-21 छाया रानी मेमोरियल सेवा समिति जयपुर के तत्वाधान में आज श्री श्याम पॉली क्लिनिक राम नगर विस्तार स्वेज फार्म सोडाला जयपुर पर पौधारोपण एवं पादप वितरण समारोह आयोजित कर आसपास के क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण व पादप वितरण किया गया डॉ  सी पी भंडारी के नेतृत्व में समस्त सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने कॉलोनी में निवासियों को पौधे गोद दिए क्षेत्र वासियों ने भी प्रण किया कि हम इन पौधों का अपने बच्चे की भती परवरिश करेंगे जिससे आने वाले समय में यह ऑक्सीजन उत्पादन के प्रमुख केंद्र बनेंगे।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि जाने-माने फिल्म स्टार अनेकों एपिसोड्स, टीवी कार्यक्रम में छाए रहने वाले जयपुर के फिल्म कलाकार श्री आर्यन माहेश्वरी रहे आर्यन माहेश्वरी ने संबोधित करते हुए संदेश दिया कि अभी हाल ही में हमने कोरोना त्रासदी में ऑक्सीजन की कमी को सब ने महसूस किया है ऐसे समय में हर मानव को कम से कम 10 -10 पौधे गोद लेकर उनकी इस धरा पर परवरिश करनी चाहिए
 इस अवसर 101 औषधीय पौधों का वितरण किया गया जिसमें तुलसी, अश्वगंधा एवं कालमेघ इसके अतिरिक्त शीशम, नीम , बेलपत्र, आम , गुड़हल, शहतूत आदि के 5 से 6 फ़ीट के पेड़ लगाए यह वृक्षारोपण और पौधरोपण वेद विला कॉलोनी, मोहन कॉलोनी, महादेव नगर, बालाजी विहार, नानग विहार, जमुना विहार स्वेज फार्म सोडाला में किया गया गए। छाया रानी मेमोरियल सेवा समिति की टीम में डॉ सी पी भण्डारी, गोपाल सिंह, अनुप सैनी, रेखराज चौहान श्रीमती कांता देवी, मिथुन कुमार , सिद्धार्थ शर्मा, डॉ के के शर्मा(डायरेक्टर आद्या फिजियोथेरेपी ) एवम उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Tuesday, September 7, 2021

राजस्थान उच्च न्यायालय ने मंगलवार को प्रदेश के प्रसिद्ध डिग्गी कल्याण जी मे चारागाह भूमि के अतिक्रमण दो माह में हटाने के दिए आदेश - एडवोकेट

लक्ष्मीकांत शर्मा मालपुरा के जरिये दायर की गई जनहित याचिका

उन्नति एक्सप्रेस

वरिष्ट न्यायाधीश सबीना व न्यायाधीश एसके सोनगरा की खंडपीठ ने यह आदेश डिग्गी निवासी रामनारायण मीणा द्वारा एडवोकेट लक्ष्मीकांत शर्मा मालपुरा के जरिये दायर की गई जनहित याचिका का सुनवाई के बाद निस्तारण करते हुए दिए ।
जनहित याचिका में बताया गया है कि ग्राम डिग्गी जहाँ पर प्रसिद्ध कल्याण जी महाराज का मंदिर स्थित है व हर साल लाखों यात्री वहाँ दर्शन के लिए आते है ,किन्तु वहाँ  स्थित करीब 2100 बीघा चारागाह भूमि पर गाँव के प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर रखे है ,जिससे गाँव के मवेशियों के चारे का बड़ा संकट हो रहा है ,लोगो ने चारागाह भूमि पर कच्चे व पक्के निर्माण कर रखे है जिससे आमजन परेशान है स्थानीय प्रशासन को ग्रामीणों ने कई मर्तबा अभ्यावेदन प्रस्तुत कर दिए किन्तु कोई कार्यवाही नही हुई बल्कि स्थानीय उपखंड अधिकारी ,मालपुरा ने जिला कलेक्टर को 4 जनवरी को पत्र भेजकर कहा कि संसाधनों के अभाव में ग्राम डिग्गी के अतिक्रमण हटाना असम्भव है ।
जिसे प्रार्थी ने जनहित याचिका दायर कर ग्राम डिग्गी के चारागाह भूमि के अतिक्रमण हटाने की गुहार की है ,न्यायालय ने याचिकाकर्ता को टोंक कलेक्टर व पीएलपीसी के स्थायी चेयरमैन को इस बारे में अभ्यावेदन प्रस्तुत करने के आदेश देते हुए ,पीएलपीसी को दो माह में कार्यवाही करने के आदेश दिए है ।

रिपोर्ट नितेश शर्मा

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...