पिछले 15 दिन से साइबर हैकर (फैक काँल) कर सरपंचो से खाता नंबर,गूगलपे या फोनपे नंबर पूछा जा रहा है यदि आपने बताया तो आपका खाता हो सकता है साफ...
क्या है मामला-
शाहपुरा समेत विराटनगर कोटपूतली के लगभग सभी गाँवो में जलदाय विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पानी के लिए करोडो रूपये का बजट स्वीकृत हुआ है तो साइबर हैंकर हुए सक्रीय...
साइबर हैंकर सरपंचो को फोन कर यह कह रहे.... मैं पीएचडी से ठेकेदार बोल रहा हूं मुझे आपकी पंचायत में पानी की टंकी बनाने का ठेका मिला है, कल सुबह मेरी लेबर आपकी पंचायत में काम करने के लिए पहुंच जाएगी, इसलिए उनकी रहने की व्यवस्था के लिए मैं आपके खाते में ₹ 50000 /- डाल रहा हूं, आप मुझे अपने खाता नंबर, गूगल पे नंबर या फोन पे नंबर बताओ l
इन नंबरो सै आया फोन
8011675193,8462005284
शाहपुरा कनिष्ठ अभियंता दयाराम चौधरी ने बताया कि अभी तक शाहपुरा में जल जीवन मिशन के तहत वर्क आँर्डर नही हुए हैं। बिलानंदपुर,हनुतिया शिवसिंहपुरा, देवीपुरा, लेटकाबास समेत अन्य सरपंचो के पास PHED के नाम से फर्जी काँल आने के जानकारी मिली है।कल थानै में जानकारी देकर मामला दर्ज करवाते है।शाहपुरा ही नही कोटपूतली, विराटनगर मे भी सरपंचो के पास फोंन आने की जानकारी मिली है....
No comments:
Post a Comment