Thursday, September 9, 2021

छाया रानी मेमोरियल सेवा समिति ने पौधे गोद दिए



 जयपुर

9 सितंबर 20-21 छाया रानी मेमोरियल सेवा समिति जयपुर के तत्वाधान में आज श्री श्याम पॉली क्लिनिक राम नगर विस्तार स्वेज फार्म सोडाला जयपुर पर पौधारोपण एवं पादप वितरण समारोह आयोजित कर आसपास के क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण व पादप वितरण किया गया डॉ  सी पी भंडारी के नेतृत्व में समस्त सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने कॉलोनी में निवासियों को पौधे गोद दिए क्षेत्र वासियों ने भी प्रण किया कि हम इन पौधों का अपने बच्चे की भती परवरिश करेंगे जिससे आने वाले समय में यह ऑक्सीजन उत्पादन के प्रमुख केंद्र बनेंगे।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि जाने-माने फिल्म स्टार अनेकों एपिसोड्स, टीवी कार्यक्रम में छाए रहने वाले जयपुर के फिल्म कलाकार श्री आर्यन माहेश्वरी रहे आर्यन माहेश्वरी ने संबोधित करते हुए संदेश दिया कि अभी हाल ही में हमने कोरोना त्रासदी में ऑक्सीजन की कमी को सब ने महसूस किया है ऐसे समय में हर मानव को कम से कम 10 -10 पौधे गोद लेकर उनकी इस धरा पर परवरिश करनी चाहिए
 इस अवसर 101 औषधीय पौधों का वितरण किया गया जिसमें तुलसी, अश्वगंधा एवं कालमेघ इसके अतिरिक्त शीशम, नीम , बेलपत्र, आम , गुड़हल, शहतूत आदि के 5 से 6 फ़ीट के पेड़ लगाए यह वृक्षारोपण और पौधरोपण वेद विला कॉलोनी, मोहन कॉलोनी, महादेव नगर, बालाजी विहार, नानग विहार, जमुना विहार स्वेज फार्म सोडाला में किया गया गए। छाया रानी मेमोरियल सेवा समिति की टीम में डॉ सी पी भण्डारी, गोपाल सिंह, अनुप सैनी, रेखराज चौहान श्रीमती कांता देवी, मिथुन कुमार , सिद्धार्थ शर्मा, डॉ के के शर्मा(डायरेक्टर आद्या फिजियोथेरेपी ) एवम उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...