कालवाड थाना क्षेत्र के कापड़ियावास में मिला था हार्डकोर अपराधी का शव
एसीपी प्रमोद स्वामी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने किया खुलासा, दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
चचेरे भाइयों ने ही की हत्या, गिरफ्तार दोनों अभियुक्त है सगे भाई
उन्नति एक्सप्रेस/एस के खाण्डल
कालवाड़(जयपुर) जयपुर पश्चिम डीसीपी रीचा तोमर ने बताया कि दो दिन पहले कालवाड थाना क्षेत्र के कापड़ियावास में एक पडोसी के घर में शव मिलने की सुचना पर कालवाड पुलिस मौके पर पहुची। शव कालवाड थाने के हार्डकोर अपराधी का था
जिसके खिलाफ कालवाड थाने के अलावा कई थानो में भी मुकदमे दर्ज थे।
डीसीपी रीचा तोमर के निर्देश पर टीम गठीत की गई जिसमे झोटवाड़ा एसीपी प्रमोद स्वामी के निर्देशन
में कालवाड थानाधिकारी पन्नालाल जांगिड़, डीएसटी टीम के पुलिस निरीक्षक गुरुभूपेंद्र, हैड कास्टेबल धर्मेंद्र यादव, कास्टेबल शेरसिंह, हिरालाल सारण शामिल रहे।
झोटवाड़ा एसीपी प्रमोद स्वामी ने बताया कि सोमवार को परिवादी हंसराज हरितवाल ने थाने में मामला दर्ज करवाया ओर बताया कि मेरे चचेरे भाई बालाराम को मुलचन्द तेजपाल ने किसी काम से विश्वास में लेकर अपने पास बुलाया और उस पर जानलेवा हमला कर बालाराम को मौत के घाट उतार दिया। दोनों ने मिलकर पडौसी के मकान में शव डालकर मौके से फरार हो गये।
कालवाड पुलिस व डीएसटी टीम ने कालवाड थाना क्षेत्र में हाथोज के मंगलम सीटी से पुलिस ने घेराबंदी कर इन अपराधीयों को धर दबोचा।
झोटवाड़ा एसीपी द्वारा कड़ी पुछताछ करने पर आरोपी फुलचन्द जाट निवासी कापड़ियावास व तेजपाल जाट निवासी कापड़ियावास ने बताया कि पुरानी रंजिश व पैसों के लेनदेन के मामले में यह काफी टाइम से आनाकानी कर रहा था। जिस दोनों अपराधियों ने इसे ठिकाने लगाने की सोची। सोमवार की रात बालाराम को दोनों आरोपियों ने विश्वास में लेकर अपने पास बुलाया और सुनियोजित तरीके से गला दबाकर मार दिया। शव को पास ही पडोसी के मकान में एक खाट पर रखकर फरार हो गये थे।
No comments:
Post a Comment