रिपोर्ट:-हेमन्त शर्मा
फुलेरा(जयपुर)
कोबरा सांप आने से हॉस्पिटल मे मची अफरा तफरी, नर्सिंग कर्मियों,मरीजो व परिजनों में भय
आधे घंटे कि मशक्कत के बाद सांप को किया रेस्क्यू
खबर जयपुर के फुलेरा से है जहाँ जोबनेर रोड़ स्थित सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र में अल सुबह 7.30 बजे करीब 5 फिट लंबे काले सांप के आने से अफरा तफरी मच गई व मरीजो,परिजनों व नर्सिंग कर्मियों में भय व्याप हो गया था । उसी समय स्थानिय संवाददाता हेमन्त शर्मा को सूचना मिली जिस पर संवाददाता ने तुरंत वन्य जीव संरक्षण में काम करने वाली संस्था के संस्थापक ओमप्रकाश को को फोन कर बुलाया । wco के ओमप्रकाश से तुरंत हॉस्पिटल पहुचकर सांप को बड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया, उसके बाद सभी ने राहत की सांस ली ।
वही ओमप्रकाश ने बताया कि ये सांप कोबरा प्रजाति का है और इसमें न्यूरोटोक्सिन नामक जहर पाया जाता है,जो कि नर्वस सिस्टम में तुरंत फैलता है,जिसके कारण तुरंत मोत भी हो सकती है । इस कार्य के लिये चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ धर्मेन्द्र भामू ने पर्यावरण संरक्षण में कार्यरत संस्था ( WCO ) वाइल्डलाइफ क्रिएचर ऑर्गेनाइजेशन के संस्थापक ओम प्रकाश ( पीन्टी) को धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
No comments:
Post a Comment