Thursday, September 22, 2022

फुलेरा नपा अधिशासी अधिकारी ने पेश की मिशाल, पट्टे का मामला आया संज्ञान में तो तुरंत की कार्रवाई



1 वर्ष से चक्कर लगा रही 75 वर्ष की बुजुर्ग महिला को 1 दिन में किया पट्टा सुपुर्द

रिपोर्ट-हेमन्त शर्मा

 पालिका प्रशासन की ओर से 75 साल की बुजुर्ग को एक साल बाद पट्टा दिया गया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 
श्रीमती रामा देवी करीब एक साल से नगर पालिका के चक्कर लगा रही थीं। गुरुवार को श्रीमती रामा देवी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शिंकेश कांकरिया से मिलकर उन्हें बताया कि करीब 1 वर्ष से पत्रावली लगाने के बाद भी पट्टा नहीं दिया गया । इस पर अधिशासी अधिकारी ने मिसाल पेश करते हुए तत्काल एक दिन में ही श्रीमती रामा देवी के पट्टे की पत्रावली का निस्तारण कर निशुल्क पट्‌टा सौंपा गया । अधिशासी अधिकारी शिंकेश कांकरिया ने बताया कि 75 वर्ष की श्रीमती रामा देवी ने कार्यालय में आकर अवगत कराया कि वह पिछले एक वर्ष से अपने पट्टे के लिए प्रयासरत है। उनकी पीड़ा सुनकर अधिशासी अधिकारी ने तुरन्त उनकी पत्रावली मंगाकर उसका महज एक ही दिन में निस्तारण कर श्रीमती रामा देवी को सम्मान के साथ पट्‌टा देकर उनका आशीर्वाद लिया । जब उनके हाथ में पट्टा सौंपा गया तो उनकी आंखों में एक अलग ही खुशी दिखाई दी और वह बार-बार अधिशासी अधिकारी शिंकेश कांकरिया व प्रशासन शहरों के संग अभियान को धन्यवाद देकर उपस्थित सभी पालिका कर्मियों का आभार प्रकट करते हुए खुशी जाहिर की ।

No comments:

Post a Comment

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...