Saturday, November 12, 2022

नवनियुक्त आईपीएस अजय सिंह का स्वागत व फुलेरा एसएचओ का अन्यत्र स्थानान्तरण पर राजपूत सभा ने किया अभिनन्दन


फुलेरा (हेमन्त शर्मा) 

रेलनगरी के समीप स्थित जोबनेर के सूर्य टावर में रविवार सुबह दीपपुरा के होनहार नवनियुक्त आईपीएस अजय सिंह के पहली बार गांव आगमन पर स्वागत सम्मान करते हुए फुलेरा एसएचओ रघुवीर सिंह राठौड़ का अन्यत्र स्थानन्तरण होने पर श्री राजपूत सभा फुलेरा अध्यक्ष गजेंद्र सिंह खंगारोत ने फुलेरा थानाधिकारी राठौड़ के कार्यकुशलता की प्रसंशा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया । 
इस दौरान ठाकुर रावल संग्राम सिंह, श्रीराजपुत सभा फुलेरा अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह खंगारोत, महामंत्री दौलत सिंह, झोटवाड़ा अध्यक्ष माल सिंह जोबनेर, उपाध्यक्ष एडवोकेट रणधीर सिंह खंगारोत डूंगरी, जोबनेर नपा पार्षद धर्मवीर सिंह, जोबनेर नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष यतिराज सिंह, छीतर सिंह, विजय सिंह, मदन सिंह राठौड़ हिंगोनिया सहित उपस्थित सैकड़ों समाज बंधुओं ने भी दोनों का  हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया ।

No comments:

Post a Comment

विप्र समाज समारोहपुर्वक आज से मनायेगा परशुराम जयन्ती, 7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव

*आज बुधवार 23 अप्रेल 2025 से विप्र समाज समारोहपुर्वक मनायेगा परशुराम जयन्ती*   *7 दिन चलेगा परशुराम जयंती महोत्सव*  आबूरोड़ (दिने...