फुलेरा (हेमन्त शर्मा)
कस्बे के शेखावत मैरिज गार्डन मे चल रही श्रीमद् भागवत कथा में व्यासपीठ कथा वाचक प. मुकेश जी महाराज ने मंगलवार को श्री कृष्ण सुदामा मित्रता का मार्मिक प्रसंग सुनाया, वही गोपियों संग रासलीला, तथा श्रीकृष्ण- लीला सहित संगीतमय धुनों पर विभिन्न प्रसंग सुनाए जिन्हें सुनकर श्रद्धालु झूम उठे ।
श्रीकृष्ण-सुदामा का जीवंत किरदार कलाकारो द्वारा निभाया गया । इस पर श्रद्धालु भक्तों व महिलाओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। श्रद्धालुओं महिलाओं ने मंगल गांन किया । मंगलवार की कथा के मुख्य यजमान नटवरलाल व उनकी धर्म पत्नी ने दीप प्रज्जवलित किया। श्री कृष्ण सुदामा मित्रता का प्रसंग कथावाचक व्यास जी ने इतने मार्मिक तरीके से सुनाया कि सुनकर पंडाल में उपस्थित महिलाओं की आंखों से आंसू बह निकले ।
कथा मे व्यासजी ने कहा कि गरीब व दरिद्र सुदामा मित्र को श्री कृष्ण ने भरपूर संपन्नता ही नहीं बल्कि भवसागर से भी तार दिया। इस प्रसंग को कथा वाचक श्री मुकेश जी महाराज ने बड़े मार्मिक लहजे से सुनाया जिसे सुनकर उपस्थित महिलाएं भाव विभोर हो कर झूमने लगी। वही रैवासा धाम से पधारे संत राघवाचार्य जी ने माता पिता की सेवा को सर्वोपरि बताते हुए श्रीमद् भागवत कथा पर उपस्थित श्रद्धालु भक्तजनों को उपदेश दिया ।
इस मौके पर कांग्रेस नेता विद्याधर सिंह चौधरी, नगर पालिका चेयरमैन संगीता अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, पालिका उपाध्यक्ष योगेश सैनी, पालिका प्रतिपक्ष नेता संजय पारीक, पूर्व पालिका अध्यक्ष मनोज अहूजा पार्षद श्रीमती प्रेम अहूजा, सरदार सिंह चौधरी, पूजा भाटी, उप निरीक्षक रघुवीर सिंह राठौड़, भाजपा मंडल अध्यक्षगजेंद्र सिंह शेखावत, समाजसेवी रमेश चौधरी, पंडित यादराम जोशी,शिक्षाविद शक्ति सिंह,मोहन लाल शर्मा,रमेश जांगिड़, रामपाल कुमावत, रामजीलाल पापटवान, श्रीमती उर्मिला सुरोलिया,,निर्मला सुरोलिया,सुमित्रा नाथावत, पूजा भाटी, यतेन्द्र झाकडा, सीताराम गौड, संपत देवी, सोना देवी , राजेश शर्मा,सहित सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment